SL vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका टेस्ट टीम का हुआ एलान
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने टीम का एलान कर दिया है. ओपनर बल्लेबाज बल्लेबाज महेला उदावत्ते लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर श्रीलंकाई टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं.
कोलंबो: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका ने टीम का एलान कर दिया है. ओपनर बल्लेबाज बल्लेबाज महेला उदावत्ते लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर श्रीलंकाई टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं. वहीं कासुन रजिथा, जैफ्री वेंडरसे और असिथा फर्नाडो को पहली बार टीम में जगह मिली है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नए चेहरों को टीम में जगह देने का कारण कई मुख्य खिलाड़ियों को चोटिल होना है. नियमित ओपनर बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने उंगली में चोट के कारण बाहर हैं. तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा और नुवान प्रदीप क्रमश: पीठ और मांसपेशियों की समस्या के कारण टीम से बाहर हैं.
टीम में एंजेलो मैथ्यूज और सुरंगा लकमल को जगह तो मिली है लेकिन शर्त के साथ.
वेबसाइट ने मुख्य चयनकर्ता ग्रेम लैबरॉय के हवाले से लिखा है, "मैथ्यूज और लकमल को ज्यादा चोटें नहीं हैं. वे फिट हैं. लेकिन, हमें यह देखना है कि वह मैच के लिए फिट हैं या नहीं. टीम पल्लेकल में अभ्यास करेगी. हम उन्हें 14 मई तक देखेंगे और इसके बाद अंतिम फैसला लेंगे. दोनों अभी लंबी चोट से जूझ कर बाहर आए हैं."
टीम :
दिनेश चंडीमल (कप्तान), महेला उदावत्ते, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, रोशेन सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज (फिटनेस पर निर्भर), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), रंगना हेराथ, दिलरुवान परेरा, अकिला धनंजय, जैफरी वेंडरसे, लाहिरू गमागे, कासुन रजिथा, सुरंगा लकमल (फिटनेस पर निर्भर), लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नाडो.