SL vs ZIM: जिम्बाब्वे सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट में बड़ा फेरबदल, दाशुन शनाका की छुट्टी, अब इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
Sri Lanka Cricket: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दाशुन शनाका की छुट्टी कर दी है. अब टी20 फॉर्मेट में वानिंदु हसरंगा को कप्तान बनाया गया है. वहीं, वनडे फॉर्मेट में कुसल मेंडिस श्रीलंका टीम के कप्तान होंगे
Wanindu Hasaranga: अब दाशुन शनाका टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका टीम के कप्तान नहीं होंगे. दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दाशुन शनाका की छुट्टी कर दी है. अब टी20 फॉर्मेट में दाशुन शनाका की जगह वानिंदु हसरंगा को कप्तान बनाया गया है. वहीं, वनडे फॉर्मेट में कुसल मेंडिस श्रीलंका टीम के कप्तान होंगे. इसके अलावा चैरिथ असलंका दोनों फॉर्मेट में उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. लंका प्रीमियर लीग में वानिंदु हसरंगा चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वानिंदु हसरंगा मैदान से दूर थे, लेकिन अब वानिंदु हसरंगा वापसी के लिए तैयार हैं.
वनडे फॉर्मेट में कुसल मेंडिस करेंगे कप्तानी...
जिम्बाब्वे-श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों के अलावा 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फेरबदल किया है. इस सीरीज का पहला मैच 6 जनवरी को खेला जाएगा. पिछले दिनों वर्ल्ड के दौरान दाशुन शनाका चोटिल हो गए थे. जिसके बाद कुसल मेंडिस को कप्तान बनाया गया था. इस टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम ने 9 मैच खेले थे, जिसमें महज 2 जीत मिली थी, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इस लचर प्रदर्शन के बाद श्रीलंका क्रिकेट में काफी उथल-पुथल देखने को मिली थी.
वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बनी नई चयन समिति
वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम के खराब प्रदर्शन के बाद नई चयन समिति बनाई गई. यह चयन समिति पूर्व क्रिकेटर उपुल थरंगा की अगुवाई में काम रही है. इसके अलावा पूर्व ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या को 'क्रिकेट सलाहकार' के रूप में नियुक्त किया गया. सनथ जयसूर्या आगामी 1 साल तक श्रीलंका क्रिकेट के लिए 'क्रिकेट सलाहकार' के रूप में काम करेंगे. बताते चलें कि जिम्बाब्वे-श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होगी.
ये भी पढ़ें-