कोलंबो: टेस्ट और वनडे सीरीज में टीम इंडिया के हाथों मिली करारी हार के बाद एकमात्र टी-20 के लिए श्रीलंका ने टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच एकमात्र टी-20 मुकाबला 6 सितंबर को आर. प्रेमादासा इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा.



टेस्ट और वनडे सीरीज में मिली हार के बाद श्रीलंका ने अपनी टीम छह बदलाव किए गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट ने वनडे सीरीज से पहले 15 अगस्त को टी20 टीम घोषित की थी लेकिन वनडे सीरीज में 5-0 के क्लीनस्वीप के बाद बोर्ड ने मैच से दो दिन पहले नई टीम चुनी जिसमें पुरानी टीम के सिर्फ आठ खिलाड़ियों को जगह दी गई है.



कप्तान उपुल थरंगा, मिलिंदा श्रीवर्धने, तिषारा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, लसिथ मलिंगा, निरोशन डिकवेला, वानिंदु हसारंगा और अकिला धनंजय वे आठ खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में बरकरार रखा गया है जबकि सात नये खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा गया है.



लेग स्पिनर जैफ्रे वांडरसे ओर तेज गेंदबाज दासुन शनाका को टीम के साथ जोड़ा गया है. पीठ के दर्द से उबरने वाले तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और इसुरु उदाना को भी टीम में जगह मिली है जबकि दुष्मंता चमीरा और विश्व फर्नांडो को बाहर कर दिया गया है.



कुसाल मेंडिस को भी आराम दिया गया है. तीसरे वनडे से पूर्व चोटिल हुए चामरा कपुगेदारा को भी टी20 टीम में जगह नहीं मिली है.



टीम इस प्रकार है: उपुल थरंगा (कप्तान), मिलिंदा श्रीवर्धने, तिषारा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, लसिथ मलिंगा, निरोशन डिकवेला, वानिंदु हसारंगा, अकिला धनंजय, दिलशान मुनावीरा, दासुन शनाका, जैफ्रे वांडरसे, इसुरु उदाना, सुरंगा लकमल, सेकुगे प्रसन्ना और विकुम संजय.