PAK vs SK: कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन महज 10 ओवर का हुआ खेल, पाकिस्तान ने बनाई श्रीलंका पर बढ़त, जानें मैच का हाल
Colombo Test: कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन बारिश की वजह से महज 10 ओवर का खेल हो सका. पाकिस्तान का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट पर 178 रन है. इस तरह पाक टीम की बढ़त 12 रनों की हो गई है.
![PAK vs SK: कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन महज 10 ओवर का हुआ खेल, पाकिस्तान ने बनाई श्रीलंका पर बढ़त, जानें मैच का हाल Sri Lanka Pakistan 2nd Test Sinhalese Sports Club Colombo SL vs PAK Latest Sports News PAK vs SK: कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन महज 10 ओवर का हुआ खेल, पाकिस्तान ने बनाई श्रीलंका पर बढ़त, जानें मैच का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/3038590bf28640b983d1446591339d081690282169983428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SL vs PAK, 2nd Day Report: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट कोलंबो में खेला जा रहा है. बहरहाल, दोनों टीमों के बीच दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया. कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन बारिश की वजह से महज 10 ओवर का खेल हो सका. पाकिस्तान का स्कोर दूसरे दिन खत्म होने के बाद 2 विकेट पर 178 रन है. इस तरह पाकिस्तान की बढ़त 12 रनों की हो गई है. श्रीलंका ने पहली पारी में 166 रन बनाए. इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
पाकिस्तान के लिए अब्दुलाह शफीक और बाबर आजम क्रीज पर...
पाकिस्तान का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 178 रन है. इस वक्त पाकिस्तान के लिए अब्दुलाह शफीक और कप्तान बाबर आजम क्रीज पर हैं. अब्दुलाह शफीद 131 गेंदों पर 87 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि बाबर आजम 49 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 101 गेंदों पर 57 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. वहीं, श्रीलंका के लिए दोनों कामयाबी असिता फरनार्डों को मिली है. असिता फरनार्डों ने इमाम उल हक और शान मसूद को अपना शिकार बनाया.
पहली पारी में महज 166 रनों पर सिमटी श्रीलंकाई टीम
वहीं, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 166 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 68 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. इसके अलावा बाकी श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने निराश किया. पाकिस्तानी गेंदबाजों की बात करें तो अबरार अहमद सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. इस खिलाड़ी ने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि नसीम शाह को 3 कामयाबी मिली. शाही अफरीदी ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)