SL vs PAK, 3rd Day Report: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. इस टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम 5 विकेट पर 563 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. वहीं, इस तरह पाकिस्तान की बढ़त 397 रनों की हो गई है. पाकिस्तान के लिए अब्दुल्लाह शफीक ने 326 गेंदों पर 201 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा आगा सलमान ने बेहतरीन शतक बनाया. आगा सलमान 148 गेंदों पर 132 रन बनाकर खेल रहे हैं.


आगा सलमान और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर


इस वक्त पाकिस्तान के लिए आगा सलमान और मोहम्मद रिजवान खेल रहे हैं. आगा सलमान 148 गेंदों पर 132 रन बनाकर नाबाद है. जबकि मोहम्मद रिजवान 61 गेंदों पर 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 113 गेंदों पर 95 रनों का पार्टनरशिप हो चुकी है. वहीं, श्रीलंका के गेंदबाजों की बात करें तो असिता फर्नाडो सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक 3 विकेट झटके हैं.


अब तक कोलंबो टेस्ट में क्या-क्या हुआ?


असिता फर्नाडो ने 24 ओवर में 133 रन देकर पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. जबकि प्रभाथ जयसूर्या ने 52 ओवर में 181 रन देकर 2 विकेट झटके. इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 166 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 68 गेंदों पर 57 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि नसीम शाह ने 3 विकेट अपने नाम किया. शाहीन अफरीदी को 1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI 1st ODI LIVE Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत-वेस्टइंडीज पहला वनडे, जानिए लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर डिटेल


MLC 2023: सुपर किंग्स और सीटल ऑर्कस के बीच खेला जाएगा पहला क्वॉलीफायर, जानें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी डिटेल्स