AUS vs SL 2022: इस दिग्गज श्रीलंकाई ऑलराउंडर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में खेलना संदिग्ध
Sri Lanka की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. 2 मैचों के बाद दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर है. वहीं, इस सीरीज के 3 मैच खेले जाने बाकी हैं.
Wanindu Hasaranga Injury: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाड़ी वनिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए थे जिसके बाद वह दूसरा मैच नहीं खेल पाए थे. हालांकि, इस खिलाड़ी का तीसरे वनडे में भी खेल पाना संदिग्ध माना जा रहा है. दरअसल, इस खिलाड़ी को फिलहाल मेडिकल टीम (Medical Team) की निगरानी में रखा जा जाएगा. श्रीलंकाई टीम ने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इस तरह फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.
श्रीलंका क्रिकेट के मुताबिक, मेडिकल स्टाफ ऑलराउंडर की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. वहीं, वनेंदू हसारंगा (Wanindu Hasaranga) आागामी मैचों में केल पाएंगे या नहीं, इस बारे में मेडिकल टीम (Medical Team) अपडेट करेगी. गौरतलब है कि श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. 2 मैचों के बाद दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर है. वहीं, इस सीरीज के 3 मैच खेले जाने बाकी हैं. दरअसल, यह सीरीज श्रीलंका के लिए बेहद अहम है. अगर मेजबान टीम यह सीरीज जीतन में कामयाब रहती है तो वह 2023 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर लेगी.
मिचेल स्टार्क का खेलना संदिग्ध
आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में फिलहाल श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) नौवें स्थान पर है. इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में श्रीलंकाई टीम ने शानदार वापसी की. मेजबान टीम ने डकवर्थ लुईस नियम (DL Method) के मुताबिक, दूसरे मैच में 26 रनों से जीत दर्ज की. वहीं, इससे पहले टी20 सीरीज में मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc) भी चोटिल हैं. ऐसे में अगले मैच में स्टार्क का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.
Neeraj Chopra ने एक बार फिर लहराया तिरंगा, फिनलैंड में 86.69 मीटर दूर भाला फेंक जीता गोल्ड मेडल
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए