एक्सप्लोरर
Advertisement
श्रीलंका के गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
श्रीलंका के तेज गेंजबाज नुवान कुलसेकरा ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. इससे पहले मलिंगा भी रिटायरमेंट का एलान कर चुके हैं. कुलसेकरा ने 21 टेस्ट, 184 वनडे और 58 टी20 खेले हैं.
श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. कुलसेकरा ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था. उन्होंने 2017 में श्रीलंका के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था.
कुलसेकरा वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के पांचवें गेंदबाज हैं. उनके नाम 184 मैचों में 199 विकेट दर्ज हैं.
इसके अलावा वह टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज है. कुलसेकरा के खाते में 58 मैचों में 66 विकेट हैं. मलिंगा भी बांग्लादेश के साथ पहले वनडे मैच के बाद संन्यास ले लेंगे.
कुलसेकरा ने 2011 विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ आखिरी ओवर डाला था. उनके इस ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर भारत को दूसरी बार विश्व विजेता बनाया था.
लंकाई टीम के लिए नुवान कुलसेकरा ने 21 टेस्ट, 184 वनडे और 58 टी20 खेले हैं. इन मैचों में नुवान कुलसेकरा ने 48, 199 और 66 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा इन तीनों फॉर्मेट में उन्होंने करीब 2000 इंटरनेशनल रन भी बनाए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion