श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. कुलसेकरा ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था. उन्होंने 2017 में श्रीलंका के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था.
कुलसेकरा वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के पांचवें गेंदबाज हैं. उनके नाम 184 मैचों में 199 विकेट दर्ज हैं.
इसके अलावा वह टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज है. कुलसेकरा के खाते में 58 मैचों में 66 विकेट हैं. मलिंगा भी बांग्लादेश के साथ पहले वनडे मैच के बाद संन्यास ले लेंगे.
कुलसेकरा ने 2011 विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ आखिरी ओवर डाला था. उनके इस ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर भारत को दूसरी बार विश्व विजेता बनाया था.
लंकाई टीम के लिए नुवान कुलसेकरा ने 21 टेस्ट, 184 वनडे और 58 टी20 खेले हैं. इन मैचों में नुवान कुलसेकरा ने 48, 199 और 66 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा इन तीनों फॉर्मेट में उन्होंने करीब 2000 इंटरनेशनल रन भी बनाए हैं.
श्रीलंका के गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
ABP News Bureau
Updated at:
24 Jul 2019 05:29 PM (IST)
श्रीलंका के तेज गेंजबाज नुवान कुलसेकरा ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. इससे पहले मलिंगा भी रिटायरमेंट का एलान कर चुके हैं. कुलसेकरा ने 21 टेस्ट, 184 वनडे और 58 टी20 खेले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -