(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AUS vs SL, T20 WC 2022: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 158 रनों का लक्ष्य, अंतिम दो ओवरों में पलटा मैच
T20 वर्ल्ड कप 2022 का 19वां मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा है
AUS vs SL 2022 Live: T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच पर्थ में खेला जा रहा है. T20 वर्ल्ड कप 2022 का यह 19वां मैच है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाए. श्रीलंका के लिए ओपनर पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 23 गेंदों पर 26 रन बनाए और चरिथ असालंका ने 25 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए.
धनंजय डी सिल्वा और निशंका की शानदार साझेदारी
श्रीलंका के ओपनर कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे और कप्तान दशुन शनाका सस्ते में आउट हो गए. कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे और कप्तान दशुन शनाका ने क्रमशः 5, 7 और 3 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऑरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. एशिया कप चैंपियन को पहला झटका 6 रनों के योग पर लगा. हालांकि, धनंजय डी सिल्वा और पथून निशंका ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की.
ऐसा रहा कंगारू गेंदबाजों का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 26 देकर 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं, एस्टन एगर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 खिलाड़ी को पवैलियन भेजा. मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल मार्श और ग्लैन मैक्सवेल को सफलता नहीं मिली. इसके अलावा पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को 1-1 कामयाबी मिली. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-