IND vs SL 2nd T20: कप्तान दाशुन शनाका ने तूफानी पारी से पलटा मैच, भारत के सामने जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य
IND vs SL T20 Series: टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाती नजर आई, लेकिन कप्तान दाशुन शनाका ने शानदार फिनिश कर टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाया.
IND vs SL, Pune T20: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 207 रनों की दरकार है. अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने में कामयाबी रहती है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. श्रीलंका के लिए कप्तान दाशुन शनाका ने 22 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली. वहीं, इससे पहले भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच से राहुल त्रिपाठी अपना इंटरनेशनल टी20 डेब्यू कर रहे हैं.
अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ाई श्रीलंकाई पारी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत शानदार रही. श्रीलंका के ओपनर पथूम निशंका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 80 रन जोड़े. दरअसल, श्रीलंकाई पारी अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद लड़खड़ाती नजर आई. इस दौरान जल्दी-जल्दी विकेट आउट हुए, लेकिन कप्तान दाशुन शनाका ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा दिया. इससे पहले ओपनर पथूम निशंका ने 35 गेंदों पर 33 रन बनाए. जबकि कुसल मेंडिस ने 31 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
कप्तान दाशुन शनाका के अलावा चरिथ असलंका ने 19 गेंदों पर 37 रनों की तूफानी पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा युजवेंन्द्र चहल और उमरान मलिक को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करने के लिए 207 रनों की दरकार है. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के अलावा डेब्यू कर रहे राहुल त्रिपाठी पर फैंस की निगाहें रहेंगी. गौरतलब है कि पहले टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हराया था. इस तरह भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.
ये भी पढ़ें-