Lanka T10 League: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अपनी टी10 लीग की शुरुआत करने के लिए तैयार है और इसका पहला सीजन अगले साल जून में खेला जाएगा. लंका टी10 लीग नाम से होने वाले इस टूर्नामेंट में महिला तथा पुरुष दोनों टीमें खेलती नजर आएंगी. टूर्नामेंट की शुरुआत होते ही श्रीलंका टी10 लीग आयोजित करने वाला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का पहला फुल मेंबर देश बन जाएगा. अबू धाबी में होने वाली टी10 लीग काफी मशहूर है, लेकिन यह फुल मेंबर देश द्वारा आयोजित नहीं की जाती है.


छह पुरुष और चार महिला टीमें लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा


फिलहाल टूर्नामेंट के लिए तारीख और मैदान फाइनल नहीं किए गए हैं, लेकिन यह साफ है कि छह पुरुष और चार महिला टीमें इसमें हिस्सा लेने वाली हैं. हर टीम में 16 खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे जिसमें अधिकतम छह विदेशी खिलाड़ी रह सकेंगे. श्रीलंका बोर्ड को उम्मीद है कि 1600 से अधिक खिलाड़ी लीग के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे. टूर्नामेंट का आयोजन 12 दिनों तक किया जाएगा. पहले सीजन का आयोजन जून में होगा, लेकिन इसके बाद से बोर्ड दिसंबर का विंडो इसके लिए फाइनल करेगी क्योंकि अगस्त में लंका प्रीमियर लीग का आयोजन होता है.


श्रीलंका क्रिकेट टी10 लीग के पक्ष में लंबे समय से रहा है और उन्होंने टी10 लीग में अपने खिलाड़ियों को सबसे पहले भेजा था. फुल मेंबर्स की बात करें तो श्रीलंका से पहले कोई अन्य देश अपने खिलाड़ियों को इन लीग्स में नहीं भेजता था. हालांकि, श्रीलंका द्वारा शुरुआत करने के बाद से वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने भी अपने खिलाड़ी इसमें भेजने शुरू कर दिए हैं. अबू धाबी टी10 लीग के कई सफल सीजन अब तक आयोजित किए जा चुके हैं.


यह भी पढ़ें


मैं क्रिमिनल नहीं हूं, आपको अपील करने का अधिकार मिलना चाहिए- कप्तानी विवाद पर डेविड वॉर्नर का तीखा बयान