Sri Lanka Cricket: वर्ल्डकप में खराब प्रदर्शन के बाद पूरा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बर्खास्त, अर्जुन रणतुंगा ने संभाली कमान
Sri Lanka Sports Ministry: श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया है. वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन और अन्य कुछ कारणों के चलते यह फैसला लिया गया है.
Arjuna Ranatunga: वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया गया है. श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने सोमवार (6 नवंबर) को यह एक्शन लिया. इसके साथ ही खेल मंत्रालय ने श्रीलंका में क्रिकेट के सुचारू ऑपरेशन के लिए एक अंतरिम क्रिकेट कमिटी का भी गठन किया. इसका जिम्मा पूर्व श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा को सौंपा गया.
टीम इंडिया से मिली 302 रन की करारी हार के बाद से ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए थे. श्रीलंकाई क्रिकेट फैंस बोर्ड के कैम्पस के बाहर शम्मी सिल्वा के नेतृत्व वाले एडमिनिस्ट्रेशन को हटाने की मांग कर रहे थे. वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका क्रिकेट पर भ्रष्टाचार से लेकर मैच फिक्सिंग कराने जैसे कई पुराने आरोप की भी चर्चा तेज हो रही थी. इसी को देखते हुए खेल मंत्रालय ने यह फैसला लिया है.
खेल मंत्रालय हुआ सख्त
खेल मंत्री रणसिंघे ने मीडिया संस्थानों के लिए जारी पत्र में लिखा, 'श्रीलंका क्रिकेट वर्तमान में खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक मुद्दों, प्रबंधन भ्रष्टाचार, वित्तीय गड़बड़ियों और मैच फिक्सिंग के आरोपों की शिकायतों से घिरा हुआ है. मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि अंतरिम उपाय केवल सुशासन सिद्धांतों को स्थापित करने के लिए ही उठाए जा रहे हैं.'
बता दें कि रणसिंघे ने इससे पहले भी बोर्ड में कथित भ्रस्टाटार की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का गठन किया था. लेकिन आईसीसी ने इसे राजनैतिक हस्तक्षेप माना था. ऐसे में खेल मंत्री ने दबाव में यह फैसला वापस ले लिया था. वैसे, ताजा मामले में अब तक आईसीसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
श्रीलंका को मिली 8 में से महज 2 जीत
वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का हाल बेहद बुरा है. वह आठ मुकाबलों में से छह गंवाकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. पॉइंट्स टेबल में वह नौवें पायदान पर है. उसे साउथ अफ्रीका ने 102 रन, पाकिस्तान ने 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट, अफगानिस्तान ने 7 विकेट, भारत ने 302 रन और बांग्लादेश ने 7 विकेट से मात दी है.
यह भी पढ़ें...