Sri Lanka 2022 T20 World Cup Squad: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket) ने अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप (2022 T20 World Cup) के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम के अलावा पांच रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना है. हालांकि, कई चोटिल खिलाड़ियों को भी विश्व कप टीम में जगह मिली है.
श्रीलंका ने स्टार तेज गेंदबाज दुष्मांता चमीरा और लाहिरू कुमारा को भी 2022 टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. हालांकि, प्लेइंग इलेवन में उनका चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा. ये दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं.
वहीं श्रीलंका ने इसी को देखते हुए पांच खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा है. इसमें अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो और नुवानिडु फर्नांडो शामिल हैं.
2022 टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन)। लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका और प्रमोद मधुशन.
2022 एशिया कप की विजेता है श्रीलंकाई टीम
गौरतलब है कि श्रीलंका ने हाल ही में खेले गए 2022 एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा किया था. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हारकर छठी बार एशिया कप का खिताब जीता था. हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तक श्रीलंकाई टीम खिताब जीतने की दावेदार नहीं मानी जा रही थी, लेकिन दासुन शनाका की इस टीम ने सभी को चौंकाते हुए खिताब जीत लिया. हालांकि, श्रीलंकाई टीम 2022 टी20 विश्व कप के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई नहीं हुई है, पहले उसे क्वालीफाइंग राउंड खेलना होगा.
यह भी पढ़ें-