IND vs SL: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए श्रीलंकाई टीम का हुआ एलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज हो जाएगा. इसके लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है.
IND vs SL: भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 24 खिलाड़ियों वाली इस टीम में तमाम युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इस टीम की कप्तानी ऑलराउंडर दासुन शनाका को सौंपी गई है. दरअसल चोट के कारण कुसल परेरा टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं, ऐसे में शनाका टीम की अगुवाई करेंगे. श्रीलंका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
24 खिलाड़ियों की टीम का किया गया ऐलान
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए जो टीम चुनी है, उसमें कुल 24 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम इस प्रकार है- दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा ( उप कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसंका, भानुका राजापक्षा, चरिथ असालंका, मिनोद भानुका, लाहिरू उदारा, वानिंदू हसारंगा, अशेन बंडारा, रमेश मेंडिस, धनंजय लक्षण, प्रवीण जयाविक्रमा, अकीला धनंजय, लक्षण संदाकन, लाहिरू कुमारा, दुष्मंथा चमीरा, कसुन रजिता, असिता फर्नान्डो, चामिका करुणारत्ने, इसुरु उडाना, बिनुरा फर्नान्डो, शिरान फर्नान्डो, इशान जयारत्ने.
Sri Lanka 🇱🇰 squad for the 3-match ODI series & the 3-match T20I series against India 🇮🇳 - https://t.co/qVd9nJxpau#SLvIND pic.twitter.com/9gqEGVlM79
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 16, 2021
18 जुलाई से शुरू होगी वनडे सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच आगामी 18 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज हो जाएगा. तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. भारत की तरफ से टीम का अगुवाई शिखर धवन करेंगे. भारत की जो टीम श्रीलंका दौरे पर गई है, उसमें कई स्टार खिलाड़ी नहीं हैं, क्योंकि पहले से ही भारत की एक टीम इंग्लैंड दौरे पर है. ऐसे में टीम इंडिया भी युवा खिलाड़ियों से सजी हुई है. ऐसे में यह सीरीज काफी दिलचस्प होने वाली हैं. तमाम दिग्गज खिलाड़ी इसे टी-20 विश्वकप से पहले टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का टेस्ट भी मान रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः विराट कोहली 12वीं और अनुष्का शर्मा हैं पोस्ट ग्रेजुएट, जानें 10 खिलाड़ियों और उनकी वाइफ की क्वालिफिकेशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

