Sri Lanka Squad: भारत दौरे के लिए एशियाई चैंपियन श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, दासुन शनाका संभालेंगे कमान
Sri Lanka Squad: भारत दौरे पर आने वाली श्रीलंका की टीम ने टी20 और वनडे सीरीज़ के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. दोनों ही सीरीज़ों में दासुन शनाका टीम के कप्तान होंगे.
Sri Lanka Squad: 2023 में भारत दौरा करने वाली श्रीलंका टीम ने टी20 और वनडे सीरीज़ों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों के बीच 3 जनवरी से टी20 सीरीज़ खेली जानी है. वहीं वनडे सीरीज़ की शुरुआत 10 जनवरी से होगी. इस दौरे में दोनों ही सीरीज़ों के लिए दासुन शनाका श्रीलंका टीम की कमान संभालेंगे. जबकि, उपकप्तान में बदलाव होगा. कुसल मेंडिस को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है और स्पिनर वानिंदु हसरंगा टी20 सीरीज़ में टीम के उपकप्तान होंगे.
दोनों ही सीरीज़ों के लिए श्रीलंका की तरफ से 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. इसमें अलग-अलग खिलाड़ियों को वनडे और टी20 सीरीज़ के लिए चुना गया है. जैसे एशिया कप में शानदार पारियां खेलने वाले भानुका राजपक्षे सिर्फ टी20 टीम का हिस्सा होंगे. इसके अलावा नुवान तुषारा भी सिर्फ टी20 टीम में ही शामिल होंगे. वहीं, बल्लेबाज़ नुवानिदु फरनांडो और जेफरी वेंडरसे सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा होंगे.
भारत दौरे के लिए ऐसी है श्रीलंका की टीम
टी20 सीरीज़ के लिए- दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निकांसका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (उप कप्तान), एशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशनका, कसुन रजिता, दुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा.
वनडे सीरीज़ के लिए- दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निकांसका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसल मेंडिस (उप कप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशनका, कसुन रजिता, दुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवानिदु फरनांडो जेफरी वेंडरसे.
ऐसा है सीरीज़ का शेड्यूल
टी20 सीरीज़: भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 इंटरनेशनल: 3 जनवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई.
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 इंटरनेशनल: 5 जनवरी- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे.
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 इंटरनेशनल: 7 जनवरी- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट.
वनडे सीरीज़: भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे: 10 जनवरी- बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी.
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे: 12 जनवरी- ईडन गार्डन्स, कोलकाता.
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे: 15 जनवरी- ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम.
ये भी पढ़ें...
PAK vs NZ: कप्तानी छोड़ते ही चला केन विलिमयसन का बल्ला, जड़ा इस साल का पहला टेस्ट शतक