Wanindu Hasaranga Ruled Out: भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी 04 अगस्त, रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) सीरीज़ के बाकी दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं. हसरंगा का बाहर हो जाना श्रीलंका के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है. हसरंगा की जगह जेफरी वांडरसे को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
बता दें कि हसरंगा लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में इंजरी के चलते वनडे सीरीज़ के बाकी दो मैचों से बाहर हुए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के ज़रिए हसरंगा की इंजरी को लेकर अपडेट दिया.
बोर्ड की तरफ से लिखा गया, "वानिंदु हसरंगा वनडे सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि खिलाड़ी के बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है. पहले वनडे के दौरान अपने 10वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते वक़्त उन्हें लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ था. इसके बाद खिलाड़ी के एमआरआई से चोट की पुष्टि हुई."
पहले वनडे में शानदार रहा था प्रदर्शन
हसरंगा ने पहले वनडे में गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया था. पहले बैटिंग करते हुए उन्होंने 35 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रनों की पारी खेली थी. फिर बॉलिंग करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने 5.80 की इकॉनमी से रन खर्चे थे.
टाई रहा था पहला मैच
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला वनडे टाई पर खत्म हुआ था. मैच में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 230 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए दुनिथ वेल्लालागे ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 65 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए थे.
फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 230 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी थी. 47.5 ओवर में भारतीय टीम 230 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारत के लिए इस दौरान रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें...
Paris Olympics 2024 Day 9: आज भारत की मेडल टैली में होगा इजाफा? जानें पूरे दिन कैसा होगा का शेड्यूल