नई दिल्ली/पोर्ट ऑफ स्पेन: पहली पारी में शेन डाउरिच(125 रन) के बेहतरीन शतक का फायदा वेस्टइंडीज़ को टेस्ट के तीसरे दिन भी मिला. जब वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने मेहमान श्रीलंका की पहली पारी 185 रनों पर समेट दी. 


पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन वेस्टइंडीज़ ने दूसरी पारी में 4 विकेट गंवाकर 131 रन बना लिए हैं और कुल 360 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले वेस्टइंडीज़ ने टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 414/8 रन बनाकर घोषित कर दी थी.


तीसरे दिन का खेल:
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 31 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी श्रीलंकाई टीम के लिए तीसरे दिन का खेल और भी मुश्किलें लेकर आया. मेहमान टीम तीसरे दिन बल्लेबाज़ी के लिए उतरी और 43 रनों के कुल स्कोर पर रोशेन सिल्वा का विकेट गंवा दिया. इसके बाद कप्तान दिनेश चांदीमल और नरोशन डिकवेला ने टीम के स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन वेस्टइंडीज़ के 414 रनों के विशाल स्कोर के सामने श्रीलंकाई टीम मुश्किल में घिरी रही.


दोनों बल्लेबाज़ों के बीच हुई 78 रनों की ये साझेदारी 121 रनों पर टूट गई. जब कप्तान चांदीमल 44 रनों के स्कोर पर गबरैल का शिकार बने. चांदीमल के विकेट के बाद संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे निरोशल डिकवेला(31 रन) भी रन-आउट होकर लौट गए. 150 रनों तक पहुंचने से पहले टीम ने सातवां विकेट भी गंवा दिया औऱ रंगना हेराथ 5 रन बनाकर चलते बने.


इसके बाद पूरी श्रीलंकाई टीम 185 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. वेस्टइंडीज़ के लिए मिगुल कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि गबरैल और रोच को 2-2 विकेट मिले. इसके अलावा बिशु और होल्डर ने 1-1 विकेट चटकाए. पहली पारी के बाद वेस्टइंडीज़ ने श्रीलंका पर 229 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली.


तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ ने केरॉन पोवेल के नाबाद 64 रनों की मदद से 4 विकेट खोकर 131 रन बना लिए हैं. जबकि उसकी कुल बढ़त 360 रनों की हो गई है.