श्रीलंका (Sri lanka) इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है. जिस वजह से अब इसका असर क्रिकेट पर भी दिखने लगा है. मौजूदा आर्थिक संकट को देखते हुए अब एशिया कप के आयोजन पर भी खतरा मंडरा रहा है. आर्थिक संकट की वजह से अब इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका से छिनी जा सकती है. एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक श्रीलंका में होने है. चार साल के लंबे अंतराल के बाद एशिया कप श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी कर रहा है.
बदल सकता है वेन्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप के वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है. हालांकि इसका आयोजन अभी कहा होगा, इसको लेकर कोई भी बयान नहीं आया है. एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक के दौरान ही इस पर फैसला किया जाएगा. आईसीसी की तिमाही बैठक में एशिया कप 2022 के आयोजन पर चर्चा की जाएगी.
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz raja) और मुख्य कार्यकारी फैसल हसनैन इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे. श्रीलंका को आने वाले समय में जून-अगस्त के बीच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की मेजबानी करना है.
इस बार एशिया कप टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा. आखिरी बार 2018 में श्रीलंका में खेला गया था. इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर विजेता बना था. इस पांच टेस्ट खेलने वाले देश भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ एक क्वालीफायर इस टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाएगी.
यह भी पढ़ें..
मां लगाती हैं सब्जी का ठेला, बेटी जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में मचा रही है धूम
IPL 2022: कुछ इस तरह दिलचस्प रहा था PBKS vs GT मैच का आखिरी ओवर, देखें वीडियो