न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्टे सीरीज से ठीक पहले श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने टीम के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा को निलंबित कर दिया है. हथुरुसिंघा को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अस्थाई विकल्प नियुक्त किया है. क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा कि हथुरुसिंघा की स्थिति पर अंतिम फैसला किए जाने तक श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज रुमेश रत्नायके को अंतरिम कोच बनाया गया है.
सिल्वा ने कोलंबो में कहा, ‘‘हथुरुसिंघा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से नहीं जुड़ेंगे. मैं आपको विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता क्योंकि यह कानूनी मुद्दा बन सकता है.’’
खेल मंत्री हारिन फर्नांडो ने इस महीने कहा था कि हथुरुसिंघा केा 14 अगस्त को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही श्रीलंका की घरेलू टेस्ट सीरीज की शुरुआत तक पद छोड़ने और नए कोच के लिए जगह बनाने का समय दिया जाएगा.
विश्व कप में लचर प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के छठे स्थान पर रहने के बाद हथुरुसिंघा और उनके सहायकों को बाहर किए जाने की उम्मीद थी.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका के कोच हथुरुसिंघा की हुई छुट्टी
Jitendra Kumar
Updated at:
07 Aug 2019 11:09 PM (IST)
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कोच चंडिका हथुरुसिंघा को निलंबित करने का फैसला किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -