Sri Lanka Sqaud For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका ने अपने खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा श्रीलंका की अगुवाई करेंगे. वहीं, चैरिथ असलांका उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. आईपीएल में जलवा बिखेरने वाले मथीशा पथिराना और महीश थीक्षाना जैसे युवा खिलाड़ियों के अलावा अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम-
वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चैरिथ असलांका (उप-कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी श्रीलंका की उम्मीदें...
इस टीम में चैरिथ असलांका के अलावा कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंदु मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा जैसे बल्लेबाज होंगे. जबकि बतौर ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा और वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसके अलावा गेंदबाजी आक्रमण महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका संभालेंगे.
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज के अलावा अमेरिका करेगा. वहीं, भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें 5 जून को आमने-सामने होगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.
ये भी पढ़ें-