ENG vs SL Fire Alarm: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज की शुरुआत अभी हुई भी नहीं थी, लेकिन यह सीरीज उससे पहले ही चर्चाओं में घिर गई है. दरअसल इस सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त को ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही अभ्यास सत्र के दौरान एक अजीब घटना घटित हुई है. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार ड्रेसिंग रूम में फायर अलार्म बजने के कारण श्रीलंकाई टीम को ड्रेसिंग रूम से बाहर निकाल दिया गया था.


फायर अलार्म तब बजता है जब आसपास आग लगी हो. अच्छी बात ये रही कि श्रीलंकाई टीम के ड्रेसिंग रूम में आग लगने की खबर झूठ निकली. हालांकि 15 मिनट बाद ही टीम दोबारा ड्रेसिंग रूम में लौट आई, लेकिन अलार्म बजने से तनाव का माहौल पैदा हो गया था.


श्रीलंका के पास सुनहरा मौका


बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बेन स्टोक्स और जैक क्रॉली नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में मेहमान टीम के पास मौका है कि वो 2014 के बाद इंग्लैंड में खेलते हुए केवल दूसरी टेस्ट सीरीज दर्ज करे. 2014 में श्रीलंका ने इंग्लैंड टीम को 1-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी और इस समय धनंजय डी सिल्वा की कप्तानी में यह एशियाई टीम काफी बढ़िया लय में दिख रही है.


बता दें कि 21 अगस्त से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पूर्व श्रीलंका ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेला, जिसमें श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. उस हार का कारण बताते हुए कप्तान डी सिल्वा ने बताया कि उन्हें इंग्लैंड के माहौल में ढलने के लिए एक और अभ्यास मैच चाहिए था, लेकिन उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया गया था. खैर अब 21 अगस्त से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आरंभ होने जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


यह क्रिकेटर दूसरी बार बनेगा पिता, वाइफ ने दी खुशखबरी तो बधाई देने वालों का लगा तांता