T20 World Cup के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं हुई है श्रीलंकाई टीम, पहले खेलना होगा क्वीलाफायर राउंड; जानिए क्यों
Asia Cup 2022 पर अपना कब्जा जमाने वाली श्रीलंकाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए पहले क्वालीफायर राउंड में मुकाबला खेलना होगा. जानिए क्यों.
Sri Lanka Team T20 World Cup: एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचते हुए छठी बार एशिया कप का खिताब जीतने वाली श्रीलंकाई टीम की निगाहें अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 पर हैं. श्रीलंका टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि यह टीम वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड में शानदार प्रदर्शन कर आसानी से टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. जी हां, श्रीलंकाई टीम सीधे तौर पर वर्ल्ड कप में क्वालीफाई नहीं कर पाई है.
श्रीलंका को खेलना हो क्वालीफायर राउंड
एशिया कप की विनर श्रीलंकाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए क्वालीफायर राउंड खेलना होगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें शामिल हैं. इनमें से आठ टीमें क्वालीफायर राउंड का हिस्सा हैं जबकि 8 टीमें सीधे सुपर 12 राउंड में शामिल हैं. टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड में श्रीलंका, नामीबिया, यूएई, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमें हैं.
श्रीलंकाई टीम को इस राउंड में 16 अक्टूबर को नामीबिया, 18 अक्टूबर को यूएई और 20 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से होगा. इन मुकाबले को जीतने के बाद ही श्रींलकाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में क्वालीफाई कर पाएगी. टी20 विश्व कप के क्वालीफायर राउंड की आठ टीमों को दो ग्रुप, ए और बी में बांटा गया है. इसमें सभी टीमें अपने ग्रुप की टीमों से एक-एक मुकाबला खेलेंगी. इसमें प्वाइंट्स के आधार पर दोनों ग्रुपों की टॉप दो टीमें सुपर 12 में पहुंच जाएगी. वहीं ग्रुप ए की पहले नंबर की टीम और ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम वर्ल्ड कप के मेन राउंड के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ शामिल होंगी. वहीं ए-1 और बी-1 भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ दूसरे ग्रुप में शामिल होगी. इसके बाद वर्ल्ड कप में सभी के बीच राउंड रॉबिन के आधार पर मुकाबला खेला जाएगा.
इस कारण सीधे तौर पर क्वालीफाई नहीं कर पाई श्रीलंका
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कम रैंकिंग की वजह से श्रीलंका की टीम 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई नहीं कर पाई. दरअसल, पिछले साल 15 नवंबर तक जो टीमें आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप-8 में थी, वही टीमें 2022 टी20 विश्व कप के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई हुई हैं.
सुपर-12 में हर टीम खेलेगी 5-5 मैच
टी20 वर्ल्ड कप के दो टीमों को 6-6 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. इसके बाद हर टीम अपने ग्रुप में सभी टीमों के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. ऐसे में हर टीम अपने ग्रुप में 5 मुकाबले खेलेगी. 22 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड की शुरूआत होगी. इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. जिसके बाद 13 नवंबर को वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: इन 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, अकेले पलट सकते हैं मैच