श्रीलंका क्रिकेटर्स ने की मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच की मांग
![श्रीलंका क्रिकेटर्स ने की मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच की मांग sri lanka team want inquiry to fixing accusations by pramodaya wickremesinghe 12222 श्रीलंका क्रिकेटर्स ने की मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच की मांग](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/srilankacricketteam2309.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
![श्रीलंका क्रिकेटर्स ने की मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच की मांग](/static-assets/waf-images/upload/images/clients/abp/content/2017/sep/952/srilankacricketteam2309.jpg)
कोलंबो: श्रीलंका खिलाड़ियों ने पूर्व खिलाड़ी प्रमोद्या विक्रमसिंघे द्वारा मौजूदा राष्ट्रीय टीम पर लगाये गये मैच फिक्सिंग के आरोपों की तुरंत जांच की मांग की है.
श्रीलंका क्रिकेट की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट को लिखी इस याचिका में कप्तान दिनेश चांदीमल और उपुल थरंगा समेत क्रिकेटरों के हस्ताक्षर हैं और इसमें उन्होंने ध्यान दिलाया है कि विक्रमसिंघे द्वारा एक निजी चैनल को दिये गये बयान अपमानजनक हैं जिससे आम जनता को उनके बारे (खिलाड़ियों के बारे में) में संदेह पैदा होता है.’’
वर्ष 1996 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य विक्रमसिंघे ने कहा था कि श्रीलंकाई टीम के कुछ क्रिकेटरों ने पैसे के लिये मैच फिक्स किया था. खिलाड़ियों ने इस याचिका में विक्रमसिंघे को अपने आरोप साबित करने की चुनौती दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)