कोलकाता: टेस्ट क्रिकेट में लगातार हार के बाद अचानक श्रीलंका ने पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हरा दिया. श्रीलंका की जीत से ज्यादा जो बात चर्चा में आई वो थी जादू-टोने की. श्रीलंका के कप्तान ने पिछले महीने तब सभी को हैरानी में डाल दिया था जब उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने से पहले ‘मेयनी’ यानि जादू टोना करने वाले का आशीर्वाद लिया था. पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद श्रीलंका अब भारत दौरे पर है और एक बार फिर ये सवाल उठने लगे है कि क्या श्रीलंका ने फिर जादू-टोने का सहारा लिया है.
श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने भारत के कड़े दौरे से पहले किसी जादू टोना करने वाले (तांत्रिक) से आशीर्वाद लिया है तो टीम मैनेजर असांका गुरूसिंघा तुरंत ही उनके बचाव में आ गए.
टीम मैनेजर और पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज गुरूसिंघा ने इस बहस को खास तवज्जो नहीं दी और कहा कि वे मैदान पर प्रदर्शन करने में विश्वास करते हैं और भारत के खिलाफ 16 नवंबर से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयार हैं.
गुरूसिंघा ने कहा, ‘‘उसने स्वदेश में तब कुछ सवालों के जवाब दिये थे. क्रिकेट में आपको मैदान पर प्रदर्शन करना होता है. हर खिलाड़ी ऐसा करता है. श्रीलंकाई टीम भी ऐसा करने पर विश्वास करती है. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमारी आप सभी की तरह धार्मिक मान्यताएं हैं लेकिन आखिर में आपको मैदान पर उतर कर अच्छा प्रदर्शन करना होता है. ’’
श्रीलंका इस दौरे में तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा
IND vs SL: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ भी लिया जादू-टोने का सहारा ?
ABP News Bureau
Updated at:
10 Nov 2017 07:39 AM (IST)
टेस्ट क्रिकेट में लगातार हार के बाद अचानक श्रीलंका ने पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हरा दिया. श्रीलंका की जीत से ज्यादा जो बात चर्चा में आई वो थी जादू-टोने की.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -