SL vs AFG: राशिद खान और श्रीलंका के इस बल्लेबाज के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें क्यों रोमांचक हो सकता है मैच
Asia cup 2022 SL vs AFG: श्रीलंका के बैट्समैन दासुन शनाका अफगानिस्तान के लिए मुसीबत बन सकते हैं. उनका राशिद खान से मुकाबला होगा.
Asia cup 2022 Sri Lanka vs Afghanistan Rashid Khan : एशिया कप 2022 का पहला मैच शनिवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयार हो गई हैं. लेकिन अफगानिस्तान के लिए श्रीलंका का एक खिलाड़ी दिक्कत खिलाड़ी कर सकता है. दासुन शनाका पिछले काफी टाइम से फॉर्म में हैं और वे एशिया कप में भी अपना कमाल दिखा सकते हैं. स्पिन गेंदबाज राशिद के लिए शनाका सबसे बड़ी चुनौती बन सकते हैं.
शनाका ने पिछले काफी मैचों में प्रभावी प्रदर्शन किया है. उन्होंने जनवरी 2022 के बाद खेले 11 मैचों में 308 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ दो अर्धशतक भी जड़े हैं. शनाका का स्ट्राइक रेट 145 से ज्यादा रहा है. वे राशिद के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में राशिद और शनाका के बीच रोमांचक मुकाबला हो सकता है.
अगर शनाका के ओवर ऑल परफॉर्मेंस को देखें तो वह काफी प्रभावी रहा है. उन्होंने 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलो में 1015 रन बनाए हैं. इस दौरान दो अर्धशतक लगाए हैं. वे 42 वनडे मैचों में 887 रन बना चुके हैं. शनाका ने इस फॉर्मेट में एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने घरेलू मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
राशिद खान की बात करें तो वे दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. राशिद ने 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 112 विकेट लिए हैं. वे 83 वनडे मैचों में 158 विकेट झटक चुके हैं. इसके साथ-साथ 5 टेस्ट मैचों में 34 विकेट अपने नाम किए हैं. वे एशिया कप 2022 में विरोधी टीमों के लिए मुश्किल बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें : ENG vs SA: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में की ग्लेन मैकग्रा की बराबरी