SL vs AFG: अफगानिस्तान ने जीत के साथ किया एशिया कप का आगाज़, श्रीलंका को 8 विकेट से चटाई धूल
अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद ओपनर हजरतुल्लाह जज़ई और रहमनुल्लाह गुरबाज ने भी कमाल कर दिया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 6.1 ओवर में 83 रनों की साझेदारी की.
LIVE
Background
Sri Lanka vs Afghanistan, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आज से आगाज हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें एक-दूसरे को टक्कर दे सकती हैं. दुबई में भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में रोमांच देखने को मिल सकता है. जहां श्रीलंका के पास अच्छे बल्लेबाज हैं, वहीं अफगानिस्तान के पास अच्छा बॉलिंग अटैक है.
अगर अफगानिस्तान की बात करें तो उसके पास अच्छा बॉलिंग अटैक है. टीम के तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स ने भी कमाल दिखाया है. इस कैलेंडर ईयर की बात करें अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अब तक 32 विकेट लिए हैं. जबकि स्पिनर्स को 29 विकेट लिए हैं. अफगानिस्तान के गेंदबाज एशिया कप 2022 में भी कमाल दिखा सकते हैं.
श्रीलंका की बात करें तो उसके पास अच्छे बल्लेबाजों के साथ-साथ अच्छे गेंदबाज भी है. यह टीम एशिया कप में भारत के बाद सबसे सफल टीम रही है. श्रीलंकाई टीम एशिया कप में 5 बार चैंपियन रह चुकी है. जबकि भारत ने 7 बार यह खिताब जीता है. श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था. जबकि अफगानिस्तान का अभी तक खाता नहीं खुला है.
अफगानिस्तान को राशिद खान से उम्मीद होगी. वे अनुभवी गेंदबाज हैं. अगर श्रीलंकाई टीम पहले बैटिंग करती है तो राशिद टीम को विकेट दिलाने में काफी मदद कर सकते हैं. दुबई के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा सफल रही है. टी20 विश्व कप 2021 के 13 में से 12 मैच दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं.
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान की बड़ी जीत
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 2022 एशिया कप के पहले मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 105 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 11वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद ओपनर हजरतुल्लाह जज़ई और रहमनुल्लाह गुरबाज ने भी कमाल कर दिया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 6.1 ओवर में 83 रनों की साझेदारी की. रहमनुल्लाह गुरबाज ने सिर्फ 18 गेंदों में 40 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं हजरतुल्लाह जज़ई 28 गेंदों में 37 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 13 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए.