Steve Smith Record Sri Lanka vs Australia 2nd Test: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच गाले में शुक्रवार से खेला जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग कर रही है. इस दौरान स्टीव स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने इस शतक की मदद से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. स्मिथ एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले बैट्समैन बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में जो रूट की बराबरी कर ली.
गाले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान स्मिथ नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने खबर लिखने तक 208 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बना लिए थे. स्मिथ 14 चौके भी लगाए. उन्होंने इस शतक की मदद से एक खास मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. स्मिथ एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले बैट्समैन बन गए हैं. उन्होंने रूट की बराबरी भी कर ली है.
स्मिथ से पहले एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक मारने का रिकॉर्ड रूट के नाम दर्ज था. उन्होंने 28 शतक लगाए हैं. जबकि स्मिथ ने भी गाले में शतक जड़ उनकी बराबरी कर ली है. वहीं कोहली ने 27 टेस्ट शतक लगाए हैं. केन विलियमसन इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 24 शतक लगाए हैं. डेविड वॉर्नर भी 24 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
गौरतलब है कि स्मिथ ने 18 महीनों बाद टेस्ट शतक लगाया है. उन्होंने जनवरी 2021 के बाद एक भी टेस्ट शतक नहीं लगाया था. एक अहम बात यह है कि उनका 60 के पार पहुंच गया है.
सक्रिय बल्लेबाजों में सर्वाधिक टेस्ट शतक :
- स्टीव स्मिथ - 28
- जो रूट - 28
- विराट कोहली - 27
- केन विलियमसन - 24
- डेविड वॉर्नर - 24
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: एजबेस्टन में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल