Sri Lanka vs Australia, 2nd Test Sanath Jayasuriya With Protesters: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इसी वजह से प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए हैं. अहम बात यह है कि ये प्रदर्शनकारी गाले स्टेडियम के बाहर जमा हो गए हैं. इसमें पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या भी शामिल हैं. जयसूर्या ने ट्वीट कर कहा कि वे श्रीलंका के लोगों के साथ हैं.


श्रीलंका के लोग राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में घुस गए हैं. इस बीच जयसूर्या ने कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं. उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, ''मैं हमेशा श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा और जल्द ही जीत का जश्न मनाएंगे. यह बिना हिंसा के जारी रहेगा.''


गौरतलब है कि गाले में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. प्रदर्शनकारी स्टेडियम के पास एक जमा हो गए हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने झंडे लहराए. उनके हाथों में कई तरह के पोस्टर भी हैं.






यह भी पढ़ें : Virat Kohli की फॉर्म पर बोले पूर्व क्रिकेटर, रन नहीं बनते तो ड्रॉप कर दो, रेपुटेशन के आधार पर कब तक खेलेंगे


SL vs AUS: Steve Smith के नाम दर्ज हुआ टेस्ट क्रिकेट का शानदार रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे एक्टिव क्रिकेटर