गाले: दिलरूवान परेरा और रंगना हेराथ की स्पिन जोड़ी के तीन-तीन विकेटों की मदद से श्रीलंका ने बांग्लादेश को 312 रन पर आउट करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में 182 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है.
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 494 रन बनाये थे. बांग्लादेश की पारी समाप्त होने के तुरंत बाद बारिश आ गयी जिसके कारण मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी शुरू नहीं कर पायी. ऑफ स्पिनर परेरा ने 53 रन देकर तीन जबकि कप्तान और बायें हाथ के स्पिनर हेराथ ने 72 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.
बांग्लादेश की टीम अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ा गयी. मध्यक्रम में कप्तान मुशफिकर रहीम (85) और निचले क्रम में दिलरूवान परेरा (41) ही गेंदबाजों का सामना कर पाये. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिये 106 रन जोड़े. बांग्लादेश ने कल तमीम इकबाल (57) और सौम्या सरकार (71) के बीच पहले विकेट के लिये 118 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत की थी.
इसके बाद हालांकि टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये. बांग्लादेश ने सुबह दो विकेट पर 133 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन टीम ने जल्द ही सरकार का विकेट गंवा दिया. शाकिब उल हसन (23) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वह इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाये.