श्रीलंका ने यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. श्रीलंका की अपने घर में पिछले 44 महीनों में यह पहली सीरीज जीत है. श्रीलंका ने पहला मैच 91 रनों से जीता था.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाया, जिसे श्रीलंका ने 44.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. मेजबान श्रीलंका के लिए अविश्का फर्नाडो ने 82, एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 52, कुसल मेंडिस ने नाबाद 41, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 15 और कुसल परेरा ने 30 रन बनाए.

बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने दो और मेहदी हसन ने एक विकेट लिया. इससे पहले, बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम के नाबाद 98 रनों की मदद से आठ विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाया.

श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप, इसुरु उदाना और अकिला धनंजय ने दो-दो विकेट लिए. श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी और टीम के लिए 71 रनों की साझेदारी की. इसके बाद विकेट जरूर गिरे लेकिन फिर भी दूसरे विकेट लिए 58 रनों की साझेदारी हो चुकी थी टीम का स्कोर 100 के ऊपर चला गया था. इसके बाद अंत में कुसल मेंडिस और मैथ्यूज ने मिल कर मैच खत्म कर दिया और श्रीलंका को 7 विकेट से जीत दिला दी. मेंडिस ने यहां 41 और मैथ्यूज ने 52 रनों की पारी खेली.