SL vs BAN: श्रीलंका की जीत का सिलसिला कायम, वनडे में लगातार 13वीं जीत; हार के साथ बांग्लादेश एशिया कप से बाहर
SL vs BAN: श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 258 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 236 रन ही बना सकी.
LIVE
![SL vs BAN: श्रीलंका की जीत का सिलसिला कायम, वनडे में लगातार 13वीं जीत; हार के साथ बांग्लादेश एशिया कप से बाहर SL vs BAN: श्रीलंका की जीत का सिलसिला कायम, वनडे में लगातार 13वीं जीत; हार के साथ बांग्लादेश एशिया कप से बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/09/9372a8dec58b43f9c32cc51c09e7c9fa1694249923493344_original.jpg)
Background
Sri Lanka vs Bangladesh Live Score: श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें एक बार फिर से मैदान में भिड़ने के लिए तैयार हैं. एशिया कप 2023 के सुपर फोर का दूसरा मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन कोलंबो में होगा. श्रीलंका ने पिछले मैच में बांग्लादेश को हरा दिया. अहम बात यह है कि बांग्लादेश को पिछले तीन में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में टीम नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है.
श्रीलंका का टूर्नामेंट में अभी तक सफर अच्छा रहा है. उसने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को और दूसरे में अफगानिस्तान को हराया था. श्रीलंका के लिए अभी तक सबसे ज्यादा रन असलंका ने बनाए हैं. उन्होंने 2 मैचों में 98 रन बनाए हैं. अगर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें बांग्लादेश के नजमुल शंतो टॉप पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 193 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश के लिए अभी तक राह आसान नहीं रही है. उसने तीन मैच खेले हैं और दो में हार का सामना किया है. बांग्लादेश को पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं सुपर फोर के पहले मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से हराया. उसने अफगानिस्तान को 89 रनों से हराया था. बांग्लादेश को श्रीलंका के बाद भारत के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला कोलंबो में 15 सितंबर को आयोजित होगा.
अगर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें बांग्लादेश का खिलाड़ी टॉप पर है. नजमुल ने 193 रन बनाए हैं. मेहदी हसन तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 3 मैचों में 117 रन बनाए हैं. टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट तस्कीन अहमद ने लिए हैं. उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं.
प्लेइंग इलेवन -
श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाणा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
बांग्लादेश : मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद
SL vs BAN Full Match Highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराया
सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को श्रीलंका के सामने 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही शाकिब अल हसन की टीम 2023 एशिया कप से बाहर हो गई है. वहीं श्रीलंका की वनडे में यह लगातार 13वीं जीत है. श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 258 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 236 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्रदोय ने 82 रनों की महत्वपूर्ण खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. श्रीलंका के लिए मथीशा पथिराना, दसुन शनाका और महीश तीक्ष्णा ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
SL vs BAN Live: बांग्लादेश का 9वां विकेट गिरा
47वें ओवर की पहली गेंद पर बांग्लादेश का 9वां विकेट गिर गया है. मथीशा पथिराना ने शोरिफुल इस्लाम को बोल्ड किया.
SL vs BAN Live: 46 ओवर के बाद 216
46 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट पर 216 रन है. बांग्लादेश को अब अंतिम 24 गेंदों में जीत के लिए 42 रन चाहिए. शाकिब अल हसन की टीम अब सिर्फ किसी चमत्कार से ही जीत सकती है.
SL vs BAN Live: 200 पर गिरा आठवां विकेट
44वें ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश ने 200 के स्कोर पर अपना आठवां विकेट गंवा दिया है. अब श्रीलंका की जीत लगभग तय हो गई है. महेश तीक्ष्णा ने एक ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका की जीत सुनिश्चित कर दी है.
SL vs BAN Live: तौहीद ह्रदोय आउट
44वें ओवर में बांग्लादेश की जीत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई. महेश तीक्ष्णा की गेंद पर तौहीद ह्रदोय LBW आउट हो गए. तौहीद ह्रदोय ने 97 गेंदों में 82 रन बनाए. उनके आउट होने के साथ ही बांग्लादेश की जीत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)