SL vs BAN: श्रीलंका की जीत का सिलसिला कायम, वनडे में लगातार 13वीं जीत; हार के साथ बांग्लादेश एशिया कप से बाहर
SL vs BAN: श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 258 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 236 रन ही बना सकी.
सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को श्रीलंका के सामने 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही शाकिब अल हसन की टीम 2023 एशिया कप से बाहर हो गई है. वहीं श्रीलंका की वनडे में यह लगातार 13वीं जीत है. श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 258 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 236 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्रदोय ने 82 रनों की महत्वपूर्ण खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. श्रीलंका के लिए मथीशा पथिराना, दसुन शनाका और महीश तीक्ष्णा ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
47वें ओवर की पहली गेंद पर बांग्लादेश का 9वां विकेट गिर गया है. मथीशा पथिराना ने शोरिफुल इस्लाम को बोल्ड किया.
46 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 8 विकेट पर 216 रन है. बांग्लादेश को अब अंतिम 24 गेंदों में जीत के लिए 42 रन चाहिए. शाकिब अल हसन की टीम अब सिर्फ किसी चमत्कार से ही जीत सकती है.
44वें ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश ने 200 के स्कोर पर अपना आठवां विकेट गंवा दिया है. अब श्रीलंका की जीत लगभग तय हो गई है. महेश तीक्ष्णा ने एक ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका की जीत सुनिश्चित कर दी है.
44वें ओवर में बांग्लादेश की जीत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई. महेश तीक्ष्णा की गेंद पर तौहीद ह्रदोय LBW आउट हो गए. तौहीद ह्रदोय ने 97 गेंदों में 82 रन बनाए. उनके आउट होने के साथ ही बांग्लादेश की जीत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई.
40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 177 रन हो गया है. बांग्लादेशी फैंस की नजरें तौहीद ह्रदोय पर रहेगी. वह 65 पर खेल रहे हैं. उनके साथ शमीम हुसैन हैं. अब बांग्लादेश को जीत के लिए 60 गेंदों में 81 रन बनाने हैं.
38 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 160 रन है. तौहीद ह्रदोय ने 74 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके निकले. अब बांग्लादेश को 72 गेंदों में जीत के लिए 98 रन बनाने हैं.
38वें ओवर में 155 के स्कोर पर बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिर गया है. मुशफिकुर रहीम 48 गेंदों में बिना कोई बाउंड्री लगाए 29 रन बनाकर आउट हुए. रहीम को शनाका ने पवेलियन की राह दिखाई. शनाका की यह तीसरी सफलता है.
36 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 152 रन हो गया है. तौहीद ह्रदोय 68 गेंदों में 45 और मुशफिकुर रहीम 44 गेंदों में 28 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 69 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 124 रन है. तौहीद ह्रदोय 26 और मुशफिकुर रहीम 20 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
25 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 101 रन हो गया है. मुशफिकुर रहीम 12 और तौहीद ह्रदोय 11 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 18 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
श्रीलंका के गेंदबाज लगातार सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बेहद मुश्किल हो रहा है. 24 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 94 रन है. मुशफिकुर रहीम 11 और तौहीद ह्रदोय 05 पर खेल रहे हैं.
19वें ओवर में 83 के स्कोर पर बांग्लादेश को चौथा झटका लगा है. लिटन दास 15 रन बनाकर आउट हुए. लिटन को वेलालेगे ने आउट किया. श्रीलंका के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं.
18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन है. लिटन दास 14 और मुशफिकुर रहीम 04 पर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की टीम अगर आज हार जाती है तो वो एशिया कप से बाहर हो जाएगी.
16वें ओवर में 70 के कुल स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिर गया है. एक बार फिर मथीशा पथिरामा ने शाकिब अल हसन को आउट किया. शाकिब सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए.
15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन है. मेहदी हसन मेराज 28 और मोहम्मद नईम 21 रन बनाकर आउट हुए. वहीं अब शाकिब 03 और लिट्टन दास 06 पर खेल रहे हैं.
बांग्लादेश को 60 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है. मोहम्मद नईम 46 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दसुन शनाका ने पवेलियन भेजा. शनाका का यह दूसरा विकेट है.
12वें ओवर में 55 के स्कोर पर बांग्लादेश ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. शानदार बैटिंग कर रहे मेहदी हसन मेराज 29 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. मेहदी को श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने आउट किया. मेराज ने कुल चार चौके लगाए. अब लिट्टन दास आए हैं.
10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी विकेट के 47 रन हो गया है. मेहदी हसन मेराज 22 और मोहम्मद नईम 19 पर खेल रहे हैं.
7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी विकेट के 37 रन हो गया है. मेहदी हसन मेराज 17 गेंदों में 20 पर खेल रहे हैं. वह अब तक तीन चौके लगा चुके हैं. वहीं मोहम्मद नईम 15 पर खेल रहे हैं. दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं.
श्रीलंका से मिले 258 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश को मेहदी हसन मेराज और मोहम्मद नईम ने शानदार शुरुआत दिलाई है. 6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी विकेट के 29 रन है. नईम 12 और मेहदी 15 पर खेल रहे हैं.
2023 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद बांग्लादेश के सामने 258 रनों का लक्ष्य रखा है. एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका की टीम मुश्किल से 230 तक पहुंच पाएगी, लेकिन सदीरा समराविक्रमा ने सिर्फ 72 गेंदों में 93 रनों की पारी खेलकर मैच का रुख ही पलट दिया. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं बांग्लादेश के लिए हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने तीन-तीन विकेट झटके. इसके अलावा शोरिफुल इस्लाम को दो विकेट मिले.
47वें ओवर में 224 के स्कोर पर श्रीलंका ने छठा विकेट गंवा दिया है. युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद ने श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका को बोल्ड आउट किया. शनाका ने 32 गेंदों में 24 रन बनाए. हसन की यह तीसरी सफलता है.
46 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 222 रन है. सदीरा समराविक्रमा और दसुन शनाका ने श्रीलंका की वापसी करा दी है. समराविक्रमा 57 गेंदों में 67 और शनाका 30 गेंदों में 23 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
42 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 193 रन हो गया है. सदीरा समराविक्रमा ने टीम की वापसी कराई है. सदीरा समराविक्रमा ने सिर्फ 45 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. वह 46 गेंदों में 51 पर हैं. उनके साथ कप्तान दसुन शनाका 11 पर खेल रहे हैं.
38वें ओवर में 164 के स्कोर पर श्रीलंका का पांचवां विकेट गिर गया है. धनंजय डी सिल्वा 16 गेंदों में सिर्फ 06 रन बनाकर आउट हुए. सिल्वा को हसन महमूद ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. यह उनकी दूसरी सफलता है.
37 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 164 रन हो गया है. सदीरा समराविक्रमा आसानी से रन बना रहे हैं. वह 34 गेंदों में 33 पर खेल रहे हैं. उनके साथ धनंजय डी सिल्वा हैं. वह अभी छह रन पर हैं.
32वें ओवर में 144 के स्कोर पर श्रीलंका ने चौथा विकेट गंवा दिया. चरिथ असालंका 23 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. असालंका को मेहदी हसन मेराज ने आउट किया.
29 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 129 रन है. चरिथ असालंका 08 और सदीरा समराविक्रमा 06 पर खेल रहे हैं. बांग्लादेश के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं पिच से स्पिनर्स को भी मदद मिल रही है.
26वें ओवर में 117 के कुल स्कोर पर श्रीलंका ने तीसरा विकेट गंवा दिया. कुसल मेंडिस 50 रन बनाकर आउट हुए. मेंडिस को शोरिफुल इस्लाम ने आउट किया. यह उनकी दूसरी सफलता है. अब चरिथ असालंका बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
24वें ओवर में 108 के स्कोर पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिर गया है. पथुम निसांका 60 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शोरिफुल इस्लाम ने आउट किया.
शोरिफुल इस्लाम ने 22वां ओवर किया. इस ओवर में एक चौका और एक छक्का आया. 22 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 103 रन हो गया है. निसांका 39 और मेंडिस 40 पर आ गए हैं.
20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 85 रन है. बांग्लादेश के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. निसांका 37 और मेंडिस 24 पर हैं. दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
12 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 59 रन है. पथुम निसांका 23 और कुसल मेंडिस 13 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 51 रन है. पथुम निसांका 20 और कुसल मेंडिस आठ पर खेल रहे हैं. बांग्लादेश के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं.
8 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 47 रन हो गया है. पथुम निसांका 20 और कुसल मेंडिस पांच पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 13 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
7 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 39 रन है. पथुम निसांका 12 और कुसल मेंडिस पांच पर खेल रहे हैं. वहीं दिमुथ करुणारत्ने 18 रन बनाकर आउट हुए.
छठे ओवर में श्रीलंका का पहला विकेट गिरा. दिमुथ करुणारत्ने ने पहले लगातार दो चौके लगाए और फिर तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए. हसन महमूद ने उन्हें आउट किया.
4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन है. चौथे ओवर में सिर्फ तीन रन आए. एक डबल आय़ा और एक वाइड गेंद पर रन आया.
3 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के 18 रन हो गया है. पथुम निसांका 9 और दिमुथ करुणारत्ने 7 पर खेल रहे हैं. अब तीन कुल तीन चौके लग चुके हैं.
दो ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन हो गया है. दूसरे ओवर में भी आठ रन आए. दिमुथ करुणारत्ने ने इस ओवर में एक चौका लगाया. दूसरा ओवर शोरिफुल इस्लाम ने किया.
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है. तस्कीन अहमद ने पहला ओवर किया. इस ओवर में दो चौके लगे. पथुम निसांका ने दो चौके लगाए. एक ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन है.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाणा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन : मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन : मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. श्रीलंकाई खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरेंगे. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है.
नमस्कार, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर का दूसरा मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
Sri Lanka vs Bangladesh Live Score: श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें एक बार फिर से मैदान में भिड़ने के लिए तैयार हैं. एशिया कप 2023 के सुपर फोर का दूसरा मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन कोलंबो में होगा. श्रीलंका ने पिछले मैच में बांग्लादेश को हरा दिया. अहम बात यह है कि बांग्लादेश को पिछले तीन में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में टीम नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है.
श्रीलंका का टूर्नामेंट में अभी तक सफर अच्छा रहा है. उसने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को और दूसरे में अफगानिस्तान को हराया था. श्रीलंका के लिए अभी तक सबसे ज्यादा रन असलंका ने बनाए हैं. उन्होंने 2 मैचों में 98 रन बनाए हैं. अगर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें बांग्लादेश के नजमुल शंतो टॉप पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में 193 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश के लिए अभी तक राह आसान नहीं रही है. उसने तीन मैच खेले हैं और दो में हार का सामना किया है. बांग्लादेश को पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं सुपर फोर के पहले मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से हराया. उसने अफगानिस्तान को 89 रनों से हराया था. बांग्लादेश को श्रीलंका के बाद भारत के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला कोलंबो में 15 सितंबर को आयोजित होगा.
अगर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें बांग्लादेश का खिलाड़ी टॉप पर है. नजमुल ने 193 रन बनाए हैं. मेहदी हसन तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 3 मैचों में 117 रन बनाए हैं. टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट तस्कीन अहमद ने लिए हैं. उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं.
प्लेइंग इलेवन -
श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाणा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
बांग्लादेश : मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -