(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SL vs BAN: श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच कोलंबो में खेला जाएगा मैच, पढ़ें प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे मिल सकती है जगह
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर फोर का दूसरा मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. इसके लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.
Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2023: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 का दूसरा सुपर फोर मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन कोलंबो में होगा. श्रीलंका अभी तक अच्छा परफॉर्मेंस रहा है. टीम ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की है. उसने बांग्लादेश को पिछले मैच में 5 विकेट से हराया था. बांग्लादेश ने अभी तक तीन मैच खेले हैं. इस दौरान सिर्फ एक में जीत दर्ज की है. श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.
बांग्लादेश ने तीन मैच खेलते हुए सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की. उसे पहले सुपर फोर मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से हराया था. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 193 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 39.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था. लिहाजा संभव है कि टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव करे. अगर मुस्तफिजुर रहमान फिट हुए तो प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
श्रीलंका ने पहले मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था. इस मैच में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं टीम ने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 2 रनों से हराया था. यह काफी रोमांचक मैच रहा था. श्रीलंका प्लेइंग इलेवन में संभवत: बदलाव नहीं करेगी. अगर कोई खिलाड़ी फिट नहीं हुआ तो इस स्थिति में बदलाव संभव है.
सुपर फोर मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट :
श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
बांग्लादेश : मोहम्मद नईम, मेहदी हसन, लिटन दास, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद
यह भी पढ़ें : IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के सपोर्ट स्टाफ में पूर्व भारतीय क्रिकेटर को मिली जगह, देखें रिकॉर्ड