Sri Lanka vs England: बल्लेबाज़ों की जुझारू पारियों के बावजूद 42 रनों से हार के साथ श्रीलंकाई ने गंवाई 3-0 से सीरीज़
कुसाल मेंडिस, रौशन सिल्वा और मलिंदा पुष्पकुमारा की जुझारू पारियां भी श्रीलंका टीम को अपने घर में क्लीनस्वीप होने से नहीं बचा सकी.
कुसाल मेंडिस, रौशन सिल्वा और मलिंदा पुष्पकुमारा की जुझारू पारियां भी श्रीलंका टीम को अपने घर में क्लीनस्वीप होने से नहीं बचा सकी. इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में यहां सोमवार को श्रीलंका को 42 रनों से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप करने में कामयाबी पाई.
इंग्लैंड से मिले 327 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम संघर्ष के बावजूद 284 रनों पर सिमट गई और सीरीज़ में करारी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि बेन फोक्स मैन ऑफ द सीरीज रहे.
तीसरे दिन ही 53 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर हार की कगार पर खड़ी मेज़बान टीम के लिए चौथा दिन आसान नहीं था. श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने इसका डटकर सामना भी किया लेकिन उन्हें आखिरकार मोईन अली और लीच की गेंदों के आगे घुटने टेकने ही पड़े.
आज मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और लक्षण संदाकन सात के निजी स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद छठे विकेट के लिए कुसल मेंडिस (86) और रोशन सिल्वा (65) के बीच 102 रनों की अहम साझेदारी हुई. मेंडिस को जैक लीच ने रन आउट करके इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई.
मेंडिस के पवेलियन लौटने के बाद मेजबान टीम की पारी लड़खड़ा गई. श्रीलंका ने 226 रनों के कुल योग पर अपने नौ विकेट गंवा दिए.
इसके बाद मलिंदा पुष्पकुमारा ने सुरंगा लकमल के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की लेकिन वे टीम की हार नहीं टाल सके. लकमल को 11 के निजी स्कोर पर लीच ने आउट किया जबकि पुष्पकुमारा 42 रन बनाकर नाबाद रहे.
इंग्लैंड के लिए लीच और मोइन अली ने चार-चार विकेट लिए. हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को एक विकेट मिला.
इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला टेस्ट 211 और दूसरा टेस्ट 57 रन से जीता था.