IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा में खेले जाने वाले दूसरे टी20 का टॉस हो गया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी.
भारत के लिए चार खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका
कोविड के कारण आठ खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने के बाद आज दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया के लिए देवदत्त पडिकल, ऋतुराज गायकवाड़, नितीश राणा और चेतन सकारिया डेब्यू कर रहे हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला पहले बीते दिन यानी मंगलवार को खेला जाना था. लेकिन मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था. भारत ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 38 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई थी और अब उसकी नजरें सीरीज पर कब्जा करने की होगी.
श्रीलंकाई टीम ने भी किया बदलाव
श्रीलंका ने आज रमेश मेंडिस को अंतिम ग्यारह में शामिल किया है. इसके अलावा आज सडीरा समरविक्रमा को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. पहले टी20 में श्रीलंका की हार की सबसे बड़ी वजह रहे एशन बंडारा आज टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने पहले टी20 में 19 गेंदो में सिर्फ 9 रन बनाए थे.
भारत की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय और दुशमंथा चमीरा.