Ben Shikongo Sri Lanka vs Namibia T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है. इसका पहला मैच नामीबिया और श्रीलंका के बीच खेला गया. नामीबिया ने उलटफेर करते हुए 55 रनों से जीत दर्ज की. उसने एशिया की चैंपियन टीम को हराया. इस मुकाबले में नामीबिया के लिए बेन शिकोंगो ने शानदार गेंदबाजी की. शिकोंगो ने एक ओवर की दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लिए. आईसीसी ने इसका वीडियो ट्वीट किया है. 


नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 164 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में श्रीलंका के लिए पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ओपनिंग करने आए. इस दौरान नामीबिया के लिए चौथा ओवर शिकोंगो ने किया. इस ओवर की दूसरी गेंद पर निसंका आउट हो गए. वे 9 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद ठीक अगली ही गेंद पर दनुष्का गुणाथिलका बिना खाता खोले आउट हो गए. इस तरह शिकोंगो ने चौथे ओवर में लगातार दो विकेट लिए. 


आईसीसी ने बेन शिकोंगो की घातक गेंदबाजी का वीडियो ट्वीट किया है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को खबर लिखने तक एक हजार से ज्यादा लोग ट्विटर पर लाइक कर चुके थे. इसके साथ-साथ कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी जाहिर की. गौरतलब है कि इस मैच में श्रीलंकाई टीम 108 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई. 






यह भी पढ़ें : SL vs NAM: नामीबिया से मिली हार के बाद श्रीलंका के कप्तान शनाका ने दी प्रतिक्रिया, बताया कहां गंवाया मैच