SL vs NAM: टी20 विश्वकप के पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को दिया 141 रनों का लक्ष्य, जेजे स्मिट ने खेली तूफानी पारी
Sri Lanka vs Namibia: टी20 विश्वकप 2022 के पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया है. इस दौरान फ्रीलिंक और स्मिट ने शानदार बैटिंग की.
Sri Lanka vs Namibia 1st Match, Group A T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है. इसका पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जा रहा है. नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. लेकिन जेजे स्मिट और जान फ्रीलिंक ने दमदार बैटिंग के टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. श्रीलंका के लिए प्रमोद मधुशन ने दो विकेट लिए.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी नामीबिया की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. इस दौरान टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनर माइकल वैन लिंगेन महज 3 रन बनाकर आउट हुए. दीवान ला कॉक भी 9 रन बनाकर चलते बनेय इसके बाद लॉफ्टी-ईटन और स्टीफन बार्ड ने कुछ रन जोड़े. बार्ड ने 26 और ईटन ने 20 रन बनाए.कप्तान गेरहार्ड ने 24 गेंदों में 20 रन बनाए.
डेविड विसे बिना खाता खोले ही आउट हो गए. अंत में जेजे स्मिट और जान फ्रीलिंक ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा. स्मिट ने 16 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 31 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. फ्रीलिंक ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल रहे.
श्रीलंका के लिए प्रमोद मधुशन ने दो विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 37 रन दिए. महेश थीक्षना ने 4 ओवरों में 23 रन देकर एक विकेट लिया. चमीरा ने 4 ओवरों में 39 रन देकर एक विकेट लिया. कुरुणारत्ने ने भी एक विकेट लिया. उन्होंने 4 ओवरों में 36 रन दिए. हसरंगा को भी एक सफलता हाथ लगी. उन्होंने 4 ओवरों में 27 रन दिए.
यह भी पढ़ें : HBD Shardul Thakur: जब शार्दुल ने युवी की तरह 6 गेंदों में जड़ दिए 6 छक्के, जन्मदिन पर पढ़ें दिलचस्प फैक्ट