Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट मैच श्रीलंका ने जीता था. अब इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 26 सितंबर से शुरू हो गया है. आज तीसरे दिन श्रीलंका मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा उलटफेर करने में कामयाब रहा. प्रभात जयसूर्या ने अपनी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया. न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 100 रन भी नहीं बना सकी और ऑलआउट हो गई.


श्रीलंका के जाल में फंसा न्यूजीलैंड
दूसरे मैच की पहली पारी में श्रीलंका ने 163.4 ओवर तक बल्लेबाजी की. 163.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 602 रन बनाने के बाद श्रीलंकाई टीम ने पारी घोषित कर दी. पहली पारी में जहां न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कहर बरपाया, वहीं बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर हमला बोला. न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने 30 रन भी नहीं बना सका. जिसके बाद पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 39.5 ओवर में सिर्फ 88 रन पर सिमट गई. इसके बाद श्रीलंका ने कीवी टीम को फॉलोऑन देते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.






पहली पारी में तीन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बनाए शतक
दिनेश चांडीमल ने 208 गेंदों में 55.77 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए, जिसमें 15 चौके शामिल हैं. कामिंदु मेंडिस ने 250 गेंदों में 72.80 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 182 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. कुसल मेंडिस ने 149 गेंदों में 71.14 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं.


प्रभात जयसूर्या के जाल में फंसी कीवी टीम
श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने का मौका नहीं दिया. जयसूर्या ने 18 ओवर में 2.33 की इकॉनमी से 42 रन देकर 6 विकेट लिए. इसमें 6 मेडन ओवर भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...