इंग्लैंड के खिलाफ बेहद मुश्किल वक्त से गुज़रने के बाद श्रीलंकाई टीम ने आगामी न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए टीम का एलान कर दिया है. श्रीलंका क्रिकेट की नई चयनसमिति ने ना सिर्फ टीम में अहम बदलाव किए हैं बल्कि दिग्गज़ों की भी वापसी करवाने का फैसला किया है.


श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए लहिरु थिरिमाने और सदिरा समराविक्रमा की टीम में वापसी करवाई है. अपने देश के लिए 29 टेस्ट खेले थिरिमाने ने पिछले साल नवंबर में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था. तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा को 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया है.


32 वर्षीय प्रदीप का पिछले दो वर्षो में दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा सफल रहा है. उनके अलावा 21 वर्षीय कुमारा को वेस्टइंडीज दौरे पर और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के चलते टीम में शामिल किया गया है.


चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलने वाले दिनेश चंडीमल की भी टीम में वापसी हुई है. वह टेस्ट सीरीज में फिर से टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे. वहीं, बल्लेबाज कौशल सिल्वा को सीरीज से बाहर रखा गया है.


श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 15 दिसंबर से वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च में क्रमश: पहला और दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद मेहमान टीम को तीन वनडे और एक टी-20 मैच भी खेलना है.


श्रीलंकाई टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के साथ सम्पन्न हुई सीरीज़ को 3-0 से गंवा दिया था. लेकिन बड़ी बात ये है कि श्रीलंकाई टीम अपने घर में भी इंग्लैंड से एक भी टेस्ट बचाने में असपल रही.


श्रीलंकाई टीम की इस करारी हार के बाद श्रीलंकाई चयनसमिति के सभी सदस्यों की भी रुखसती कर दी गई थी.


श्रीलंकाई टीम: दिनेश चांदीमल(कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, धनंजया सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज़, रौशेन सिल्वा, निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुणाथिलाका, लहिरु थिरिमाने, सदिरा समराविक्रमा, दिलरुवान परेरा, लक्ष्ण संदाकन, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, कसुन रजिथा, लहिरु कुमारा, दुष्मंथा चमीरा.