SL vs BAN: 101 पर 5 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने की दमदार वापसी, ऐसा रहा पहले टेस्ट का दूसरा दिन
Sri Lanka vs Pakistan 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं. श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में 312 रन बना सकी थी.
Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले क्रिकेट स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. पहले दिन 312 रनों पर ऑलआउट होने के बाद श्रीलंका ने दूसरे दिन दमदार गेंदबाजी की और 101 रन पर पाकिस्तान के पांच विकेट गिरा दिए, लेकिन इसके बाद मेहमान टीम ने दमदार वापसी की और मैच का रुख पलट दिया.
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 221 रन रहा. पाक टीम अब श्रीलंका से सिर्फ 91 रन पीछे है. स्टम्प्स के समय सऊद शकील 69 और आगा सलमान 61 रनों पर नाबाद लौटे. दोनों के बीच 120 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
बाबर और सरफराज का नहीं चला बल्ला
इससे पहले श्रीलंका के 312 रनों के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. सिर्फ तीन रनों पर ही पहला विकेट गिरा. ओपनर इमाम उल हक एक रन बनाकर रजिथा की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद 47 के कुल स्कोर पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा. दूसरे ओपनर अब्दुल्लाह शफीक सिर्फ 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
47 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद सभी की नजरें कप्तान बाबर आज़म पर टिकी थीं. हालांकि, बाबर ने अपने फैंस को निराश किया. वह 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके तुरंत बाद शानदार बैटिंग कर रहे शान मसूद भी 38 के स्कोर पर आउट हो गए. इस तरह पाकिस्तान ने 73 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए.
चार विकेट जल्द गिरने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि सरफराज धोखा नहीं देंगे और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाएंगे. लेकिन इस बार सरफराज का बल्ला नहीं चला. उन्होंने तीन चौकों की मदद से 15 गेंदों में 17 रन बनाए.
सऊद शकील और आगा सलमान ने किया कमाल
101 रनों पर आधी टीम आउट हुई तो मोर्चा संभाला सऊद शकील और आगा सलमान ने. दोनों ने रन बनाने पर जोर दिया और लगभग पांच रन प्रति ओवर बनाए. दोनों ने मिलकर 148 गेंदों में 120 रनों की साझेदारी की. शकील ने 69 रन की अपनी पारी में 6 चौके लगाए. वहीं सलमान ने 61 रन की अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया. श्रीलंका के लिए प्रभात जयासूर्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें-
World Cup से पहले तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं रोहित-बाबर, जानें कब भारत-पाक के बीच होंगे तीन मैच