Sri Lanka vs Pakistan, 1st Test: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है और मैच में पाकिस्तान की पकड़ मज़बूत दिख रही है. पहले दिन श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 312 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 461 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. इस तरह पाकिस्तान ने पहली पारी में 149 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स के समय दिमुथ करुणारत्ने 06 और निशान मधुशंका 08 पर नाबाद लौटे.
इससे पहले पाकिस्तान के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सऊद शकील ने कमाल कर दिया. शकील 361 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 208 रन बनाकर नाबाद रहे. वह पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. श्रीलंका में दोहरा शतक लगाने वाले सऊद शकील पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले श्रीलंका में किसी पाक बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर 196 था, जो मोहम्मद हफीज ने बनाया था.
पाकिस्तान ने एक समय सिर्फ 101 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सऊद शकील ने निचले क्रम के खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपनी टीम को 461 तक पहुंचा दिया. शकील के अलावा आगा सलमान ने 83, नौमान अली ने 25, शाहिन अफरीदी ने 09, नसीम शाह ने 06 और अबरार अहमद ने नाबाद 10 रन बनाए.
श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में रमेश मेंडिस ने कमाल कर दिया. रमेश मेंडिस ने 42.2 ओवर में 136 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इसके अलावा प्रबात जयासूर्या को तीन सफलता मिलीं. वहीं विश्वा फर्नांडो और रजिथा को एक-एक विकेट मिला.
यह भी पढ़ें-