(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SL Vs PAK: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान की जीत लगभग तय, आखिरी दिन बनाने हैं 83 रन
Sri Lanka vs Pakistan: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. आखिरी दिन जहां पाकिस्तान को जीत के लिए 83 रन चाहिए वहीं श्रीलंका को 7 विकेट हासिल करने हैं.
Sri Lanka vs Pakistan 1st Test Day 4: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गाले के मैदान पर खेला जा रहा है. इस टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 48 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी. पाक टीम को अब आखिरी दिन पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए 83 रन और बनाने होंगे. वहीं मेजबान श्रीलंका की कोशिश 7 विकेट हासिल करने पर होगी. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इमाम उल हक 25 और कप्तान बाबर आजम 6 रन बनाकर खेल रहे थे.
धनंजया डी सिल्वा ने फिर दिखाया बल्ले से कमाल, श्रीलंका के अन्य खिलाड़ियों ने किया निराश
पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ उस समय श्रीलंका टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन था. इसके बाद 42 के स्कोर पर टीम को पहला झटका कप्तान करुणारत्ने के रूप में लगा जो 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. निशांत मधुशंका ने जरूर 52 रनों की पारी खेली, लेकिन श्रीलंका की आधी टीम 159 रनों के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी.
यहां से एक बार फिर पहली पारी में शतक लगाने वाले धनंजया डी सिल्वा ने श्रीलंकाई पारी को संभालते हुए लगातार रन बनाना जारी रखा. धनंजया ने रमेश मेंडिस के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी की. श्रीलंकाई टीम की दूसरी पारी इस मुकाबले में 279 रन बनाकर सिमट गई.
धनंजया डी सिल्वा के बल्ले से 118 गेंदों में 82 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इसके अलावा रमेश मेंडिस ने भी 42 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी की बॉलिंग में अबरार अहमद और नौमान अली ने 3-3 जबकि आगा सलमान और शाहीन अफरीदी ने 2-2 विकेट हासिल किए.
पाकिस्तान ने भी गंवा दिए 3 विकेट
131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को चौथे दिन के खेल में 15 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिला. पाक टीम ने इस दौरान जहां 48 रन बनाए वहीं 3 अहम विकेट भी गंवा दिए. इसमें अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद और नौमान अली का विकेट शामिल है. श्रीलंका की तरफ से प्रभात जयसूर्या ने 2 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें...
IND vs WI: रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या होगा बदलाव