Sri Lanka vs Pakistan 1st Test: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट पर बाबर आज़म की टीम ने अपनी पकड़ मज़बूत बना ली है. दूसरी पारी में 337 रन बनाकर मेज़बान श्रीलंका ने पाकिस्तान को 342 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 222 रन बना लिए. पाक को अब अंतिम दिन जीत के लिए 120 रन बनाने हैं.
अब्दुल्ला शफीक ने जड़ा शतक
चौथे दिन पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने शानदार बल्लेबाजी की. वह 289 गेंदों में 112 रनों पर नाबाद लौटे. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला. वहीं पहली पारी में शतक लगाने वाले कप्तान बाबर आज़म ने 104 गेंदों में 55 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की. बाबर के बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला.
श्रीलंका को चमत्कार की आस
पांचवें दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रन बनाने हैं और उसके सात विकेट शेष हैं. ऐसे में अंतिम दिन मेज़बान टीम को चमत्कार की उम्मीद रहेगी. अगर कल पांचवें दिन खेल के पहले घंटे में श्रीलंकाई टीम 2-3 विकेट ले लेती है तो फिर पासा पलट सकता है. हालांकि, ये चमत्कार से कम नहीं होगा.
ऐसा रहा अब तक का खेल
श्रीलंकाई टीम पहले खेलने के बाद पहली पारी में सिर्फ 222 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. मेज़बान टीम के लिए सीनियर बल्लेबाज़ दिनेश चांदीमल ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 और हसन अली व यासिर शाह ने 2-2 विकेट लिए. इसके बाद पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 218 रन ही बना सकी. पाक के लिए कप्तान बाबर आज़म ने शतक लगाया. वहीं श्रीलंका के लिए प्रबाथ जयासूर्या ने पांच विकेट चटकाए. पहली पारी में 4 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद मेज़बान टीम ने दूसरी पारी में 337 रन बनाकर पाक को 342 रनों का लक्ष्य दिया.