Asia Cup 2022 Final Live: एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2022 फाइनल मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होगी. श्रीलंका की टीम ने सुपर-4 के अपने तीनों मुकाबले जीते. एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में श्रीलंका ने अफगानिस्तान के अलावा भारत और पाकिस्तान को हराया. ऐसे में दासुन शनाका की कप्तानी श्रीलंकन टीम का पलड़ा खिताबी मुकाबले में भारी माना जा रहा है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल के दिन कौन सी टीम बेहतर खेलकर खिताब अपने नाम करेगी.


इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका


एशिया कप 2022 में श्रीलंका के दोनों ओपनर पथुम निसानका और कुसल मेंडिस ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. वहीं, क्पतान दासुन शनाका ने डेथ ओवरों में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में श्रीलंकन टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है. 


एशिया कप 2022 फाइनल के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-
निसानका, मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया, गुणथिलका, राजपक्षे, शनाका (कप्तान), हसरंगा, करुणारत्ने, प्रमोद, तीक्षाना और मदुशंका.


ऐसा हो सकता है पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन


श्रीलंका के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने शादाब खान और नसीम शाह को आराम दिया था. वहीं, उस्मान कादिर और हसन अली को टीम मे शामिल किया था, लेकिन शादाब खान और नसीम शाह की वापसी के बाद उस्मान कादिर और हसन अली को टीम से बाहर किया जा सकता है.


एशिया कप 2022 फाइनल के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन-
रिजवान (विकेटकीपर), बाबर (कप्तान), जमान, इफ्तिखार, खुशदिल, आसिफ, नवाज, शादाब, रौफ, हसनैन और नसीम


पाकिस्तान और श्रीलंका की बीच फाइनल के लिए ड्रीम इलेवन-
विकेटकीपर्स: कुशल मेंडिस और मोहम्मद रिजवान (कप्तान)
बल्लेबाज: पथुम निसंका, फखर जमान और भानुका राजपक्षे
ऑलराउंडर्स: दसुन शनाका, शादाब खान और वानिंदु हसरंगा (उपकप्तान)
गेंदबाज: नसीम शाह, हारिस रौफ और दिलशान मधुशंका


यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट औल स्ट्रीमिंग-
एशिया कप 2022 का फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.


दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मैच


एशिया कप 2022 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, मैच के दिन बारिश की संभावना नहीं है. वहीं, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़े बताते हैं कि रनों का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा कामयाबी मिली है. ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


IND Legends vs SA Legends : आज एक्शन में होंगे सचिन, युवराज और हरभजन, जानिए कब और कहां देखें मैच


INDL vs SAL: एक बार फिर मैदान पर होंगे सचिन-युवराज, जानें इंडिया लीजेंड्स की प्रोबेल प्लेइंग इलेवन