SL vs UAE: Dushmantha Chameera ने घातक गेंदबाजी से पूरा किया अर्धशतक, T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के 5वें गेंदबाज
Dushmantha Chameera Record: दुष्मंथ चमीरा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने.
Dushmantha Chameera Record Sri Lanka vs United Arab Emirates T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 के छठे मुकाबले में श्रीलंका ने यूएई को 79 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए दुष्मंथ चमीरा ने शानदार गेंदबाजी की. चमीरा ने घातक गेंदबाजी के दम पर विकेटों का अर्धशतक भी पूरा किया. वे श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक 52 विकेट झटके हैं.
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 152 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में यूएई की टीम 73 रनों के स्कोर पर आउट हो गई. इस दौरान चमीरा ने 3.5 ओवरों में महज 15 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने तीन विकेट लेते ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया और रिकॉर्ड बना डाला. उन्होंने मुहम्मद वसीम, आर्यन लाकरा और कप्तान रिजवान को आउट किया.
श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम दर्ज है. उन्होंने इस फॉर्मेट में टीम के लिए 107 विकेट लिए हैं. इस मामले में वानिन्दु हसरंगा दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 75 विकेट लिए हैं. अजंता मेंडिस 66 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. नुवान कुलासेकरा ने भी 66 विकेट लिए हैं. दुष्मंथ चमीरा चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने खबर लिखने तक 52 विकेट झटके हैं.
गौरतलब है कि यूएई के खिलाफ वानिन्दु हसरंगा ने ज्यादा प्रभावी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 8 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने 1 मेडन ओवर भी निकाला. महीशा थीक्षाना ने 3.1 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिए. कप्तान दासुन शनाका ने 1.1 ओवरों में 7 रन देकर एक विकेट लिया. प्रमोद मधुशन को भी एक विकेट मिला.
T20I में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट :
- 107 - लसिथ मलिंगा
- 75 - वनिन्दु हसरंग
- 66 - अजंता मेंडिस
- 66 - नुवान कुलशेखर
- 52 - दुष्मंथा चमीरा
यह भी पढ़ें : BCCI अध्यक्ष बनने के बाद रोजर बिन्नी ने बताया किन मुद्दों पर करेंगे काम, खिलाड़ियों की फिटनेस को देंगे प्राथमिकता