Wanindu Hasaranga Resigns Captaincy: भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. स्टार स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने अचानक कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने वानिंदु हसरंगा के कप्तानी छोड़ने की जानकारी दी.


श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि श्रीलंका क्रिकेट जनता को सूचित करना चाहता है कि राष्ट्रीय पुरुष टी20 कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया है. रिलीज में आगे कहा गया है कि भले ही वानिंदु हसरंगा ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है, लेकिन वह एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में बने रहेंगे.  


वानिंदु हसरंगा ने अपने त्याग पत्र (रेजिगनेशन लेटर) में कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में हमेशा श्रीलंका के लिए मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास रहेगा और मैं हमेशा की तरह अपनी टीम और नेतृत्व का समर्थन करूंगा और उसके साथ खड़ा रहूंगा." वहीं श्रीलंका क्रिकेट ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए कहा कि बोर्ड बताना चाहता है कि वानिंदु हसरंगा हमारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट योजनाओं में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने रहेंगे.


बता दें कि भारत का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू होगा. टीम इंडिया जुलाई और अगस्त में श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. अभी तक दोनों ही बोर्ड ने किसी भी सीरीज के लिए टीम का एलान नहीं किया है. 


भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ होगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 27 जुलाई को तीसरा व अंतिम टी20 मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी टी20 मैच शाम में ही खेले जाएंगे. अभी तक दोनों देशों ने इस सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीम का एलान नहीं किया है. 


टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका में भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलेगी. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे मैच 4 अगस्त को और तीसरा वा अंतिम वनडे मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा.