T20 World Cup Stats: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया. जोस बटलर की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरााय. इस तरह 12 साल बाद इंग्लैंड टीम ने टी20 वर्ल्ड कप पर फिर से कब्जा कर लिया है. इससे पहले इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2010 अपने नाम किया था.


वहीं, इंग्लैंड 2 बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले वेस्टइंडीज ने यह कारनामा किया था. वेस्टइंडीज की टीम साल 2012 और साल 2016 में चैंपियन बनी थी.


वनेंदू हसरंगा ने लिए सबसे ज्यादा विकेट


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका के वनेंदू हसरंगा पहले नंबर पर रहे. उन्होंने 8 मैचों में 13.27 की औसत से 15 विकेट झटके. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में शानदार गेंदबाजी करने वाली इंग्लैंड के सैम कर्रन इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. सैम कर्रन ने 6 मैचों में 11.38 की औसत से 13 विकेट लिए. इसके अलावा तीसरे नंबर पर नीदरलैंड्स के बेस डी लीडे है. नीदरलैंड्स के बेस डी लीडे ने 8 मैचों में 13 के औसत से 13 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया.


इन गेंदबाजों का रहा दबदबा


जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जिम्बाब्वे के इस तेज गेंदबाज ने 8 मैचों में 12 विकेट लिए. इस दौरान ब्लेसिंग मुजारबानी की औसत 16.58 रही. इसके अलावा इस फेहरिस्त में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया का नाम है. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. एर्निक नॉर्खिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 5 मैचों में 11 विकेट लिए. इस दौरान साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज की औसत 8.55 रही.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup Final: ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कैसे इंग्लैंड को दूसरी बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन


T20 World Cup Final: पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी इंग्लैंड टीम, जानें जीत के बड़े कारण