Kusal Perera Corona Positive: श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है. हालांकि, इस सीरीज़ के आगाज़ से पहले श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल परेरा (Kusal Parera) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं.
कुसल जेनिथ परेरा अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज परेरा कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए प्रशिक्षण शुरू होने से पहले खिलाड़ियों पर किए गए आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए.
बता दें कि जून में इंग्लैंड दौरे के दौरान श्रीलंकाई टीम की अगुवाई करने वाले परेरा कंधे की चोट के कारण पिछले महीने भारत के खिलाफ घरेलू सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे. वह 2 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के लिए अभ्यास फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहे थे.
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान में कहा, "पहचान के बाद, कुसल परेरा को कोविड-19 से संबंधित चिकित्सा प्रोटोकॉल से गुजरना पड़ रहा है." एसएलसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कुसल परेरा को राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से पहले सरकार के क्वारंटाइन नियमों का पालन करना होगा.
हालांकि, यह अभी भी पुष्टि नहीं हुई है कि क्या वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आने के लिए कंधे की चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार होने के लिए टीम 25 अगस्त के आसपास बायो-बबल में प्रवेश करेगी. श्रीलंका को दो से 14 सितंबर के बीच कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं.