श्रीलंका वनडे टीम को मिलेगा नया कप्तान
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा कि मौजूदा कप्तान तिसारा परेरा की जगह अगले हफ्ते टीम के लिए नया कप्तान चुना जाएगा जो एंजेलो मैथ्यूज या दिनेश चांदीमल हो सकते हैं.
फिर बदलेगा श्रीलंका का कप्तान: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा कि मौजूदा कप्तान तिसारा परेरा की जगह अगले हफ्ते टीम के लिए नया कप्तान चुना जाएगा जो एंजेलो मैथ्यूज या दिनेश चांदीमल हो सकते हैं.
मैथ्यूज और चांदीमल दोनों ने बीते समय में वनडे टीम की अगुवाई की है जबकि परेरा ने भारत के खिलाफ हालिया वनडे में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी की थी.
मैथ्यूज ने पिछले साल जुलाई में जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद सभी फॉर्मेट से कप्तानी से हटने का फैसला किया था जबकि अभी टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे चांदीमल ने पिछले महीने वनडे टीम में अपना स्थान गंवा दिया था.
श्रीलंका क्रिकेट अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने कहा, ‘‘चयनकर्ताओं के अध्यक्ष ने मुझे सूचित किया कि वे इस भूमिका के लिए एंजेलो मैथ्यूज या दिनेश चांदीमल में से किसी को कप्तान नियुक्त कर सकते हैं. ’’
श्रीलंका क्रिकेट के सूत्रों ने कहा कि नए मुख्य कोच चंडिका हाथुरूसिंघे का ध्यान 2019 विश्व कप पर लगा है और वे कप्तान समस्या का स्थानी निदान चाहते हैं.
कप्तानी के संबंध में अंतिम फैसला नौ जनवरी को श्रीलंका के बांग्लादेश के लिए वनडे ट्राइ सीरीज के लिए रवाना होने से पहले किया जाएगा.