Sri Lankan Players Fined: इंग्लैंड दौरे पर कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने वाले तीन श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर लगा 1 साल का बैन
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दोषी मिलने के बाद इन खिलाड़ियों पर एक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और छह महीने तक घरेलू क्रिकेट का प्रतिबंध लगा दिया है.
Sri Lankan Players Fined: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे पर कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने वाले तीन खिलाड़ियों पर एक साल का प्रतिबंध और 50 हजार डॉलर (करीब 37 लाख रुपये) का जुर्माना लगाने का फैसला किया है. बोर्ड ने कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणथिलाका को प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोपों का दोषी पाया. इन तीनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच से एक दिन पहले होटल के बायो बबल से निकलकर नाइट आउट करने के आरोप लगे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था जिसके बाद श्रीलंका बोर्ड ने मामले की जांच की.
बोर्ड ने कहा कि 28 जून को दौरे से स्वदेश भेजे गए तीनों खिलाड़ियो ने "श्रीलंका क्रिकेट और देश को बदनाम किया." बोर्ड ने तीनों के खिलाफ दो साल का प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था, लेकिन फिर एक साल कम कर दिया. हालांकि दो साल के लिए ये सभी खिलाड़ी प्रोबेशन पर रहेंगे. पांच सदस्यीय स्वतंत्र अनुशासनात्मक पैनल ने गुरुवार को तीनों को "कोविड -19 सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने, टीम प्रबंधन के नियमों और टीम के अन्य सदस्यों व स्टाफ की सुरक्षा को खतरे में डालने का दोषी पाया गया."
एसएलसी कार्यकारी समिति ने बोर्ड द्वारा अनुशंसित डॉक्टर के तहत अनिवार्य काउंसलिंग की भी सिफारिश की है. गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे से वापस आने के बाद श्रीलंका की टीम के कोच समेत दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए थे. इसके बाद बोर्ड ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए नई टीम का ऐलान किया था. कोरोना की वजह से खिलाड़ियों के लिए होटल में सुरक्षित बायो बबल बनाया जाता है, ताकि खिलाड़ी कोरोना संक्रमण की चपेट में ना आ जाएं.
यह भी पढ़ेंः MS Dhoni New Hairstyle: महेंद्र सिंह धोनी की नई हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल, देखिए हैरान करने वाली तस्वीरें